हिंदुओं के घरों पर हो रहे हैं हमले, हिंदू भय और दहशत में
नई दिल्ली । बांग्लादेश की राजधानी ढाका में उपद्रवी भीड़ ने एक भारतीय सांस्कृतिक केंद्र में तोड़-फोड़ की और देशभर में चार हिंदू मंदिरों को नुकसान पहुंचाया। प्रत्यक्षदर्शियों और समुदाय के नेताओं ने यह जानकारी दी। देशभर में कम से कम चार हिंदू मंदिरों को नुकसान पहुंचाया गया। प्रधानमंत्री शेख हसीना के पद से इस्तीफा देने के बाद उत्पन्न तनावपूर्ण स्थिति को लेकर हिंदू समुदाय के ज्यादातर नेता चिंतित हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बांग्लादेश की राजधानी के धानमंडी इलाके में स्थित इंदिरा गांधी सांस्कृतिक केंद्र (आईजीसीसी) और बंगबंधु स्मारक संग्रहालय को एक उपद्रवी भीड़ ने सोमवार को क्षतिग्रस्त कर दिया। ‘ढाका ट्रिब्यून अखबार की खबर के अनुसार, सोमवार दोपहर प्रदर्शनकारियों ने ढाका में कई प्रमुख स्थानों पर आगजनी की, जिसमें धानमंडी 32 स्थित बंगबंधु भवन भी शामिल है, जिसे बंगबंधु स्मारक संग्रहालय के रूप में भी जाना जाता है। बांग्लादेश में विरोध प्रदर्शन और तख्तापलट की खबरों के बीच वहां से बड़ी और चिंताजनक खबर सामने आ रही है। इसी बीच खबर मिली है कि बांग्लादेश की जेल से कई आतंकी जेल तोड़कर भाग गए हैं। इसके चलते भारत ने सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया है। यह आतंकी जमात उल मुजाहिद्दीन संगठन के बताए जा रहे हैं। शेरपुरा जेल से 518 कैदी भाग गए हैं। ये हथियार लेकर भागे हैं। इसके साथ ही जेल को आग के हवाले कर दिया है। भारत बांग्लादेश सीमा पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। दस्तावेजों की छानबीन के निर्देश दे दिए गए हैं। वैलिड आईडी कार्ड रहने पर ही वह अपने गांव में दाखिल हो सकेंगे। बीएसएफ को निर्देश जारी कर दिए हैं। बांग्लादेश के साथ भारत हजारों किलोमीटर का बॉर्डर शेयर करता है। बांग्लादेश की राजनीतिक अस्थिरता पर भारत नजर रख रहा है। कई आतंकी संगठन के आतंकी जो जेल में बंद थे उन्हें छुड़ा लिया है। पश्चिम बंगाल में जिस तरह से सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है लेकिन चार हजार किलोमीटर की सीमा पर हर जगह बीएसएफ को तैनात नहीं किया जा सकता है।