पूर्वी सिंहभूम । टाटानगर रेलवे स्टेशन की पार्किंग में रविवार रात उस समय हड़कंप मच गया, जब शहर के डीएसपी भोला प्रसाद की स्कॉर्पियो को पार्किंग कर्मियों ने रोक लिया और पर्ची कटवाने की जिद करने लगे। पार्किंग कर्मियों की इस हरकत से नाराज डीएसपी ने तत्काल फोन कर आसपास की पुलिस पार्टी को बुलाया। इसके बाद पुलिस ने उदंडता कर रहे चार-पांच पार्किंग कर्मियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा और खदेड़ दिया। करीब आधे घंटे तक स्टेशन परिसर में अफरातफरी का माहौल रहा। स्थानीय लोगों के अनुसार पार्किंग कर्मचारी इधर-उधर भागते नजर आए। बाद में स्टेशन पर तैनात अन्य सुरक्षा कर्मियों ने किसी तरह स्थिति को संभाला।
विवाद की गंभीरता को देखते हुए जीआरपी ने सभी पार्किंग कर्मचारियों की आधार कार्ड फोटो सहित पूरी जानकारी मांगी है। पार्किंग मैनेजर को निर्देश दिया गया है कि जल्द से जल्द कर्मचारियों की सूची उपलब्ध कराएं। साथ ही सभी पार्किंग कर्मियों को कंपनी के आइडी कार्ड के साथ इन और आउट गेट पर तैनात रहने का आदेश दिया गया है। हालांकि, डीएसपी भोला प्रसाद ने इस घटना को लेकर कुछ भी कहने से इंकार कर दिया।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now