रानीश्वर : मसानजोर डैम के दक्षिणी छोर पर दो नंबर गेट के समीप लगातार बारिश की वजह से लैंडस्लाइड हुआ है। इस घटना से दो दुकान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। इस घटना में सुरेश माल और अजय मुर्मू की दुकानों को भारी क्षति पहुंची है। रानीबहाल – सीतपहाड़ी भाया कलारकोंदा पथ पर पहाड़ी भूस्खलन से यह घटना हुई है। यह दोनों दुकानों को पहाड़ी भूस्खलन ने चपेट में ले लिया। यह दुकान पर्यटकों के लिए स्टेशनरी, कोल्ड ड्रिंक, पेयजल और सामग्री की बिक्री किया करती थी।
लगातार बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त मसानजोर डैम का जलस्तर 383.60 पर पहुंचा
रानीश्वर । लगातार दो दिन से हो रहे बारिश से यहां जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। सोमवार को यहां मसानजोड़ डेम का जलस्तर शाम पांच बजे तक 383.60 पर पहुंच गया है। रेन फाल 73.6 एक भी गेट नहीं खोला गया है सारे गेट बंद है। मसानजोड़ डेम का जलस्तर काफी तेजी से बढ़ रहा है। डैम प्रबंधन जल स्तर में वृद्धि को लेकर चौकस है।डैम के गैलरी में कर्मचारियों को आपात ड्यूटी में लगाया गया है ।