ओमर वैश्य मंडल और दोसर वैश्य नवयुवक मंडल में विवाद ने लिया हिंसक रुप
कानपुर । यूयपी के कानपुर में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा के दूसरे दिन बवाल हो गया। यहां ओमर वैश्य मंडल और दोसर वैश्य नवयुवक मंडल के बीच कहासुनी हो हुई जो देखते ही देखते हिंसक रुप में बदल गई। दोनों मंडलों के युवकों ने एक-दूसरे पर हमला कर दिया। इस झड़प में आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए, जिनमें कई महिलाएं भी शामिल हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कानपुर में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा में पहले दिन यात्रा में साउंड सर्विस को रोकने पर पुलिस और जगन्नाथ मंदिर के महंत के बीच विवाद हुआ था, जिसमें थानेदार को सस्पेंड कर दिया गया। वहीं दूसरे दिन रथ यात्रा में दो मंडलों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ। इस दौरान रथ यात्रा में शामिल युवक जो गीत संगीत के साज बजा रहे थे, उन्हीं को हथियार बनाकर एक दूसरे पर हमला कर दिया। इस घटना में दोनों पक्षों के आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। बता दें कानपुर में सैकड़ों सालों से भगवान जगन्नाथ की 2 दिन की यात्रा निकलती है।
ओमर वैश्य मंडल की महिलाओं का कहना है कि दोसर वैश्य मंडल सवारी जब सामने से गुजरी तो उसमें शामिल लोग महिलाओं के साथ अभद्रता और छेड़छाड़ करने लगे। विरोध्ण किया तो वे मारपीट करने लगे। वे पूरी तैयारी के साथ आए थे। इस दौरान जमकर दोनों पक्षों में मारपीट हुई। इस घटना के वीडियो सामने आए हैं। घटना में दोनों पक्षों के आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। ओमर वैश्य मंडल के सदस्य ने कहा कि दूसरे पक्ष के लोगों ने पहले मारपीट शुरू कर दी और महिलाओं से छेड़छाड़ भी की। इस मामले को लेकर एसीपी ने कहा कि अभी हमारे पास घटना की सूचना नहीं है। रथ यात्रा निकल रही है। हम पहले उसको निकाल रहे हैं. यहां पर शांति व्यवस्था कायम कर दी गई है। दो पक्षों में विवाद हुआ था। अगर शिकायत आएगी तो कार्रवाई की जाएगी।