●साहिबगंज कॉलेज और गोड्डा कॉलेज के बीएड कोर्स की समाप्त हुई मान्यता
●एसपी कॉलेज दुमका और केकेएम कॉलेज पाकुड़ की बीएड मान्यता पर भी संकट के बादल
विशेष संवाददाता
दुमका । सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका के दो अंगीभूत कॉलेजों में चल रहे बीएड कोर्स की मान्यता खत्म हो गई है जबकि दो और कॉलेजों की मान्यता समाप्त करने के लिए एनसीटीई दोनों संस्थानों अंतिम शोकॉज नोटिस जारी करने वाली है।राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद(एनसीटीई) से एसकेएमयू के पांच अंगीभूत कॉलेजों को बीएड की मान्यता मिली हुई थी।इनमें साहिबगंज कॉलेज साहिबगंज और गोड्डा कॉलेज गोड्डा में बीएड कोर्स में फैकल्टी की कमी सहित अन्य कमियों के मद्देनजर एनसीटीई ने इन दोनों कॉलेजों की मान्यता को समाप्त कर दिया है।जिन दो और अंगीभूत कॉलेजों के बीएड की मान्यता समाप्त होने का खतरा मंडरा रहा है,उनमें एसपी कॉलेज दुमका और केकेएम कॉलेज पाकुड़ शामिल है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक एनसीटीई की एक कमेटी ने बीएड कॉलेजों में कई कमियों को पाया है।इनमें सबसे महत्वपूर्ण शिक्षकों की कमी है।साहिबगंज कॉलेज में बीएड के दो यूनिट के लिए एक प्राचार्य के अलावा मात्र 10 शिक्षक हैं।गोड्डा कॉलेज में तो और खराब स्थिति है।गोड्डा में बीएड के लिए एक प्राचार्य के अलावे मात्र 4 शिक्षक हैं।इसके अलावे फायर सेफ्टी सर्टिफिकेट,सक्षम प्राधिकार से लैंड यूज सर्टिफिकेट जारी न होना सहित कई अन्य कमियां पाई गई है। साहिबगंज कॉलेज और गोड्डा कॉलेज के बीएड मान्यता को अगले सत्र से समाप्त करने के संबंध में एनसीटीई ने दोनों कॉलेजों के प्राचार्यों को ईमेल से पत्र भेज दिया है।इसमें कहा गया है कि समिति ने निर्णय लिया है कि एनसीटीई अधिनियम 1993 की धारा 17(1) के तहत बी.एड कार्यक्रम चलाने के लिए संस्थान को दी गई मान्यता वापस ले ली जाए, जो वापसी आदेश की सूचना की तारीख के बाद अगले शैक्षणिक सत्र के अंत से प्रभावी होगी।
इधर एसकेएमयू के जिन दो अंगीभूत कॉलेजों की बीएड मान्यता पर संकट है उनमें दुमका का एसपी कॉलेज इस विश्वविद्यालय का अग्रणी महाविद्यालय है।एसपी कॉलेज दुमका में बीएड के यूनिट के लिए मात्र 8 शिक्षक है।वहीं केकेएम कॉलेज पाकुड़ में बीएड के लिए एक प्राचार्य के अलावे मात्र 5 शिक्षक हैं।एसपी कॉलेज द्वारा भी फायर सेफ्टी सर्टिफिकेट जमा नहीं किया गया है।जमीन का सर्टिफिकेट और बिल्डिंग प्लान सहित कई दस्तावेजों में कमियां पाई गई है।एसपी कॉलेज दुमका और केकेएम कॉलेज पाकुड़ को एनसीटीई द्वारा भेजे गए पत्र में कहा गया है कि मान्यता वापस लेने से पहले संस्था को एनसीटीई अधिनियम 1993 की धारा 17 के तहत अंतिम शोकॉज नोटिस जारी किया जाएगा। शोकॉज नोटिस जारी होने की तारीख से 15 दिनों के भीतर दोनों कॉलेजों को जवाब देना होगा।
—————————————————————
छात्र संगठनों में रोष, आज प्रभारी वीसी से मिलेंगे सीसीएस के छात्र नेता
दुमका । सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका के दो अंगीभूत कॉलेजों में बीएड की मान्यता खत्म होने से छात्र संगठनों में रोष है।छात्र चेतना संगठन के केंद्रीय प्रमुख हिमांशु मिश्रा ने कहा कि इस मुद्दे पर मंगलवार को सीसीएस का शिष्टमंडल प्रभारी कुलपति से मिलेगा।जिन दो और कॉलेजों की मान्यता समाप्त होने वाली है,उसे बचाने के लिए आवश्यक पहल करने का अनुरोध करेगा।इधर छात्र नेता डॉ.श्यामदेव हेम्ब्रम ने दो कॉलेजों की बीएड मान्यता खत्म होने पर दुख जताते हुए कहा कि इस मुद्दे पर छात्र समन्वय समिति की बैठक बुलाई जाएगी।उन्होंने कहा कि एनसीटीई ने अंगीभूत कॉलेजों में बीएड कोर्स की कमियों को दूर करने का पर्याप्त समय दिया पर समय रहते कमियां दूर नहीं की गई।इस कारण यह नौबत आई।अभाविप के विभाग संगठन मंत्री हिमांशु दुबे ने बताया कि हमलोग इस मामले में राज्यपाल से मिलकर उन्हें पूरी स्थिति से अवगत कराएंगे।