मंड़रो,साहिबगंज । विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर साहिबगंज जिला निर्वाचन पदाधिकारी सभी प्रकार की तैयारी पूर्ण करने में जुटे हुए हैं। तो वहीं बोरियो विधानसभा क्षेत्र के मंडरो प्रखंड में 85 प्लस व दिव्यांग मतदाता को होम वोटिंग पोस्टल बैलेट के माध्यम कराया गया है।जबकि पहला राउंड का पोस्टल बैलेंस से मतदान 9 नवंबर से लेकर 14 नवंबर तक चलेगी।दूसरा राउंड 16 नवंबर से 17 नवंबर तक चलेगी।पहले राउंड में शनिवार को मंडरो प्रखंड के बोरियों विधानसभा क्षेत्र से चार मतदाता जिसमें दो दिव्यांग और दो 85 प्लस मतदाता ने पोस्टल बैलेट के माध्यम से सेक्टर मजिस्ट्रेट रंजन कुमार की उपस्थिति में होम वोटिंग कराया गया।जिसमें पिंडरा पंचायत के दिव्यांग मतदाता कार्मिला सोरेन,बडतल्ला पंचायत तेतरिया गांव के दिव्यांग वर्षा किस्कु,बच्चा पंचायत के 85 प्लस मतदाता हालायन निशा और कौड़ी खुटाना पंचायत के 85 प्लस मतदाता मुस्तफा हुसैन ने पोस्टल बैलेट के माध्यम से मजिस्ट्रेट एवं पुलिसकर्मी की उपस्थिति में अपना होम वोटिंग किया।मौके पर सेक्टर मजिस्ट्रेट रंजन कुमार,माइक्रो पर्यवेक्षक दिगंबर साह,प्रथम मतदान पदाधिकारी रामनारायण चौधरी, द्वितीय मतदान पदाधिकारी रामेश्वर प्रसाद व बीएलओ समीना खातून सहित कई पुलिस बल मौजूद थे।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now