वाशिंगटन । अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने कमला हैरिस को हराकर शानदार जीत हासिल की है। चुनाव परिणामों के बाद अपने सार्वजनिक भाषण में डोनाल्ड ट्रंप ने देशवासियों को थैंक्स कहा और यह घोषणा की कि अब कोई जंग नहीं होगी। उन्होंने कहा कि अमेरिकावासियों, आपको थैंक्स। हमने असंभव को संभव कर दिया है। सीनेट पर हमारा कंट्रोल है। यह मेरी नहीं अमेरिकावासियों की जीत है। मैं आपके परिवार और भविष्य के लिए लड़ूंगा। ट्रंप ने इसे अमेरिका का स्वर्णिम काल बताते हुए कहा कि यह अमेरिका के लोगों के लिए शानदार जीत है और इस जीत से वे अमेरिका को फिर से दुनिया में महान बना सकेंगे। ट्रंप ने कहा कि जनता ने हमें बहुमत दिया है। मेरी जीत देश के हर नागरिक की जीत है। सीनेट में हुई जीत तो अविश्वसनीय है। मैं अमेरिका के लिए जितना कर सकता हूं करूंगा। उन्होंने कहा कि अब कोई युद्ध नहीं होगा, खासकर इजराइल और यूक्रेन जैसे विवादित क्षेत्रों में जहां अमेरिका ने हाल के वर्षों में सैन्य हस्तक्षेप किया है। ट्रंप ने कहा कि हम सेना को और ताकतवर बनाएंगे। हम युद्ध को खत्म करना चाहते हैं। उन्होंने एलन मस्क को भी थैंक्स कहा और उन्हें नया स्टार करार दिया है। इसके साथ ही उन्होंने अपने ऊपर हुए जानलेवा हमले का जिक्र करते हुए कहा कि पूरे वाले ने एक कारण से मेरा जीवन बचाया है। ट्रंप की यह जीत अमेरिकी इतिहास में एक अहम मानी जा रही है। 78 साल के डोनाल्ड ट्रंप देश के नए राष्ट्रपति बनने वाले हैं। उन्होंने यह भी कहा कि यह सबसे बड़ा राजनीतिक क्षण है और वे देश को उज्जवल भविष्य की दिशा में ले जाएंगे।