●काठीकुंड प्रखंड प्रमुख बिमला निपु सोरेन ने कोल कम्पनी के खिलाफ पीएम और केंद्रीय मंत्रियों को लिखा पत्र
●समस्या का समाधान न होने पर पंचायत प्रतिनिधियों के साथ उपायुक्त कार्यालय के समक्ष धरना देने की चेतावनी
संताल एक्सप्रेस संवाददाता
काठीकुंड । काठीकुंड प्रखंड की प्रमुख बिमला निपु सोरेन ने प्रधानमंत्री, केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री,केंद्रीय पर्यावरण मंत्री एवं केंद्रीय कोयला मंत्री को कोल कम्पनी वेस्ट बंगाल पावर डेवेलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड( W.B.P.D.C.L) के विरुद्ध शिकायत पत्र भेजा है। पत्र में प्रमुख द्वारा इस कोयला कंपनी पर गंभीर आरोप लगाया गया है।उन्होंने लिखा है कि कोयला कंपनी द्वारा प्रतिदिन यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए हजारों कोयला लोड हाईवा का दुमका साहिबगंज मुख्य मार्ग पर परिचालन किया जा रहा है,जिसके कारण अब तक कई छोटी-बड़ी दुर्घटनाएं हो चुकी है। सैकड़ो लोगों की जान जा चुकी हैं। उन्होंने कहा है कि कोयला वाहनों में ओवरलोड कोयला ले जाने के कारण आए दिन सड़क पर कोयला गिरने से सड़क पर परिचालन करने वाले राहगीर तथा छोटे वाहनों को भी काफी नुकसान हो रहा है। कोयला वाहन चलने के कारण सड़क भी खराब हो चुकी है। सरकार अथवा कोयला कंपनी द्वारा किसी भी प्रकार की मरम्मत भी नहीं करायी जा रही है। काठीकुंड प्रमुख का कहना है कि आए दिन क्षेत्र के लोग मेरे समक्ष इस संबंध में शिकायत लेकर आते हैं। जिसके कारण मैं बाध्य होकर अपने क्षेत्र की जनता की समस्या को लेकर प्रधानमंत्री एवं केंद्रीय मंत्री तक समाधान के लिए शिकायत पत्र भेजने पर विवश हो गई हूं।अपने पत्र में प्रमुख श्रीमती सोरेन ने कहा है कि इस समस्या का शीघ्र निदान नहीं हुआ तो मैं अमड़ापाड़ा प्रखंड से लेकर दुमका प्रखंड के बीच सभी कोयला प्रभावित प्रखंड के जनप्रतिनिधि, ग्राम प्रधान, सामाजिक कार्यकर्ता एवं आम नागरिकों के साथ उपायुक्त दुमका के कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकाल धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य हो जाउंगी।