देवघर संताल एक्सप्रेस:-विधानसभा आम चुनाव, 2024 को लेकर कुमैठा स्पोर्ट्स स्टेडियम स्थित डिस्पैच सेंटर से 15-देवघर, 13-मधुपुर व 14-सारठ विधानसभा के लिए पोलिंग पार्टियां को रवाना किया गया। साथ ही जाम लगने की संभावित स्थिति को देखते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त के निर्देशानुसार पूर्व में ही ट्रैफिक प्लान तैयार किया था। तीनों विधानसभा क्षेत्र हेतु व्यवस्थित तरीके से वाहनों के आवागमन को लेकर व्यवस्था की गई थी। इस कारण जाम की स्थिति उत्पन्न नहीं हुई। ससमय सभी पोलिंग पार्टियां अपने-अपने बूथों के लिए रवाना कर दिया गया।
इसके अलावा कुमैठा स्पोटर्स स्टेडियम में मतदान कर्मियों को किसी तरह की परेशानी न हो। इसके लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त के निर्देशानुसार विभाग द्वारा बड़े-बड़े साइन बोर्ड बनाए गए थे। देवघर, मधुपुर व सारठ के लिए अलग-अलग डिस्पैच सेंटर बनाए गए थे। वहीं, मतदानकर्मियों की मदद के लिए हेल्प डेस्क, स्वास्थ्य केंद्र, मोबाइल टॉयलेट, पेयजल की भी व्यवस्था की गई थी। साथ ही डिस्पैच सेंटर में विशाल अस्थायी टेंट भी बनाए गए थे,ताकि मतदानकर्मी अपने सामानों की जांच के उपरांत अपने मतदान केंद्रों की ओर कूच कर सके। इसके अलावे पोलिंग पार्टियों की सुविधा हेतु डिस्पैच सेंटर में विभिन्न कोषांगों के अलग-अलग केन्द्र बनाये गए थे, जिससे कि सामग्री लेने में पोलिंग पार्टियों को किसी तरह की समस्याओं का समाधान न करना पड़े।