नई दिल्ली । श्रावण माह की शुरुआत के साथ ही दिल्ली सहित उत्तर भारत में कांवड़ यात्रा का सिलसिला शुरू हो गया है। इस दौरान हर वर्ष की तरह लाखों श्रद्धालु ‘गंगाजल’ लेकर उत्तराखंड के गंगोत्री धाम, हरिद्वार एवं गौमुख से विभिन्न शिवालयों की ओर पैदल यात्रा पर निकलते हैं। इस वर्ष यात्रा 11 जुलाई से शुरू होकर 23 जुलाई तक चलेगी। इस दौरान 15 से 20 लाख कांवड़िये दिल्ली के विभिन्न मार्गों से गुजर सकते हैं, जिनमें से कई हरियाणा और राजस्थान की ओर जाएंगे। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने इस यात्रा के दौरान शहर में यातायात प्रभावित होने की आशंका को देखते हुए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है।
आमतौर पर नजफगढ़ फिरनी, रोहतक रोड, पंखा रोड, देव प्रकाश शास्त्री मार्ग, नांगलोई-नजफगढ़ रोड, आउटर रिंग रोड, रानी झांसी रोड पर बरफ खाना चौक से फायर स्टेशन तक, बुलेवार्ड रोड और आज़ाद मार्केट चौक, गोकुल पुरी फ्लाई ओवर, 66 फुटा रोड, मौजपुर चौक, बदरपुर टी पॉइंट, मथुरा रोड पर भारी यातायात जाम रहता है। इसी तरह, धौला कुआं मेट्रो स्टेशन से रजोकरी बॉर्डर तक एनएच-08 पर भी यातायात जाम रहता है।उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा अप्सरा बॉर्डर और महाराजपुर बॉर्डर से गाजीपुर की ओर जाने वाले वाहनों के मार्ग को डायवर्ट किए जाने के कारण एनएच-24 पर भी जाम की स्थिति रहेगी।जल लेकर आने वाले कांवड़िये दिल्ली में विभिन्न मार्गों से गुज़रेंगे। इनमें अप्सरा बॉर्डर – शाहदरा फ्लाईओवर, सीलमपुर ‘टी’ पॉइंट – आईएसबीटी फ्लाईओवर, बुलेवार्ड रोड – रानी झांसी रोड, फैज़ रोड, अपर रिज रोड, धौला कुआं – एनएच-8 और रजोकरी बॉर्डर से हरियाणा के लिए प्रस्थान।
भोपुरा बॉर्डर – वज़ीराबाद रोड, लोनी फ्लाईओवर, गोकुलपुरी ‘टी’ पॉइंट – 66 फुटा रोड – सीलमपुर ‘टी’ पॉइंट – एनएच 1 और आगे नए आईएसबीटी पुल की ओर। उत्तर प्रदेश के लोनी बॉर्डर से लोनी फ्लाईओवर तक प्रवेश व निकास। वजीराबाद ब्रिज बाहरी रिंग रोड मुकरबा चौक – एनएच 1 और सिंघु बॉर्डर या मुकरबा चौक से निकास व प्रवेश – एनएच 1 बवाना रोड और औचंदी बॉर्डर या मधुबन चौक पीरागढ़ी से निकास व प्रवेश और हरियाणा के लिए टिकरी बॉर्डर से निकास व प्रवेश। महाराजपुर बॉर्डर, रोड नंबर 56, गाज़ीपुर बॉर्डर – एनएच 24 रिंगरोड मथुरा रोड और हरियाणा के लिए बदरपुर बॉर्डर से निकास। कालिंदी कुंज – मथुरा रोड – बदरपुर बॉर्डर। कालिंदी कुंज – मथुरा रोड – मोदी मिल – मां आनंद माई मार्ग – एम.बी. सड़क। न्यू रोहतक रोड (कमल टी-प्वाइंट से टिकरी बॉर्डर तक)। नजफगढ़ रोड (जखीरा से नजफगढ़ तक)।पुलिस के अनुसार, कुछ मार्गों पर कांवड़ शिविरों की स्थापना और श्रद्धालुओं की भारी उपस्थिति के चलते सड़कों पर अस्थायी अवरोध और जाम की स्थिति बन सकती है। इसी को ध्यान में रखते हुए यह विशेष योजना बनाई गई है।दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने यात्रियों और नागरिकों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले ट्रैफिक अपडेट देखें और पुलिस द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें। कांवड़ यात्रा के दौरान ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी के माध्यम से कार्रवाई की जाएगी। ट्रैफिक पुलिस ने नागरिकों से धैर्य बनाए रखने, संयम बरतने और वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की सलाह दी है।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now