रेलवे स्टेशन से चार मोटर पंप की मदद से पानी को बाहर निकाला गया
जरमुंडी –बासुकीनाथ रेलवे स्टेशन शुक्रवार को मुसलाधार बारिश के कारण जलमग्न हो गया। बासुकीनाथ रेलवे स्टेशन की रेल पटरियां शैलाब के पानी में डूब गई। जलजमाव के कारण रेलवे ट्रेक में पानी के शैलाब ने किसी ऊफनते बड़े नाले का रूप ले लिया। रेलवे ट्रेक से करीब तीन फीट की ऊंचाई पर बरसाती पानी बहने लगा। जिससे राजकीय श्रावणी मेला के दौरान शुक्रवार को बाबा बासुकीनाथ धाम आनेवाले देशभर के श्रद्धालुओं को रेल यातायात में भारी असुविधा हुई। सुबह 10:30 पूर्वाह्न के बाद बासुकीनाथ स्टेशन पहुंचे कांवरिया ट्रेनों के इंतजार में घंटो प्रतीक्षारत दिखे। बासुकीनाथ स्टेशन से बार बार सूचना प्रचारित होती रही कि जलजमाव की घटना के कारण अस्थायी रूप से ट्रेनों को स्थगित रखा गया है। इस बीच जलजमाव को लेकर सुबह 10 : 30 बजे के बाद बासुकीनाथ स्टेशन पहुंचे हजारों कांवरिया और यात्री घंटों ट्रेनों का इंतजार करते रहे।किन्तु बासुकीनाथ रेलवे स्टेशन में जलमग्न रेलवे ट्रेक के चलते ट्रेनों का परिचालन नहीं हो सका।आखिरकार अपराह्न तीन बजे के बाद यात्रियों को सूचना मिली कि सभी ट्रेनें रद्द कर दी गई है। इस तरह दिनभर यात्रीगण गंतव्य स्थान तक पहुंचने के लिए बासुकीनाथ स्टेशन में हलकान रहे। यहां बताते चलें कि बासुकीनाथ रेलवे स्टेशन में मूसलाधार बारिश में बासुकीनाथ रेलवे स्टेशन पर बरसाती पानी का शैलाब आना कोई नई घटना नहीं है। बल्कि यह समस्या एक दशक से अधिक समय से बार बार घटती रही है। गत माह भी रेलवे ट्रेक में बरसाती पानी का शैलाब रेलवे ट्रेक के उपर बहने की घटना सूर्खियों में आई। इसके बाद नालियों की सफाई हुई और बात आई गई हो गई। बार बार बारिश के पानी से रेल लाईन में जल जमाव की समस्या समाधान को लेकर रेल प्रशासन द्वारा स्थायी समाधान नहीं किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। बताते चलें कि पिछले कई वर्ष से लेकर अबतक जलजमाव की समस्या की बार- बार पुनरावृत्ति हो चुकी है।
—-
स्टेशन प्रबंधक ने क्या कहा
——
बासुकीनाथ रेलवे स्टेशन में जल जमाव की घटना को लेकर जब रेलवे स्टेशन प्रबंधक अमरेश कुमार से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने संबंधित विषय को लेकर बात करने से यह कहकर इंकार कर दिया कि वरीय पदाधिकारी ने उन्हें इस घटना पर बयान देने से मना किया है और वह इस कार्य के लिए सक्षम नहीं है। उन्होंने कहा कि फिलहाल उनका सारा ध्यान समस्या के समाधान और ट्रेनों के परिचालन को पुनर्बहाल करने पर केंद्रित है। इधर रेलवे ट्रेक पर बासुकीनाथ स्टेशन में जल जमाव को हटाने के लिए प्रबंधक अमरेश कुमार द्वारा शाम को चार मोटर पंप की मदद से पानी को बाहर निकालने की सूचना है।
—–
ट्रेनों को रद्द करने के बाद घोरमारा और मोहनपुर स्टेशन से वापस रवाना किया गया
—–
ट्रेन नंबर 03146 जसीडीह दुमका आ रही मेला स्पेशल ट्रेन घोरमारा से, ट्रेन नंबर 03145 को 12.07 बजे घोरमारा स्टेशन से वापस कर दिया गया। 03784 ट्रेन को मोहनपुर स्टेशन से वापस कर दिया गया तथा 03455 दुमका- गोडडा ट्रेन तथा 03081 रामपुरहाट जसीडीह ट्रेन को भी रद्द कर दिया गया है।