●नगर विकास सचिव से मिलकर फेडरेशन ऑफ झारखंड चेम्बर ऑफ कॉमर्स ने जताई आपत्ति
●फेडरेशन ने नगर परिषदों द्वारा टोल टैक्स वसूली को बताया हाईकोर्ट के आदेश की अवहेलना
विशेष संवाददाता
दुमका।संताल परगना के कई शहरों में नगर परिषदों और नगर पंचायतों द्वारा व्यावसायिक वाहनों से टोल टैक्स की वसूली हो रही है।फेडरेशन ऑफ झारखंड चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने शहरी निकायों द्वारा टोल टैक्स वसूली को मनमाना और हाई कोर्ट के निर्देशों का उल्लंघन बताते हुए सरकार के नगर विकास सचिव के समक्ष अपना विरोध दर्ज कराया है।गोड्डा नगर परिषद, साहिबगंज नगर परिषद, पाकुड़ नगर परिषद, बासुकीनाथ नगर पंचायत सहित कई नगर निकायों में वाहनों से टोल टैक्स वसूली की शिकायत नगर विकास सचिव तक पहुंची है।फेडरेशन ने सचिव को यह जानकारी दिया है कि हाईकोर्ट ने गिरिडीह के एक मामले में सुनवाई करते हुए शहरी निकाय द्वारा वाहनों से टोल टैक्स वसूली पर रोक लगाया हुआ है।हाईकोर्ट के रोक के बावजूद नगर परिषदों द्वारा वाहनों के शहर में प्रवेश पर टोल टैक्स वसूला जा रहा है।
फेडरेशन के संताल परगना रीजन के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष संजय अग्रवाल ने गुरुवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि नगर विकास विभाग के सचिव ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए हमारे प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया है कि एक सप्ताह के अंदर नगर निकायों द्वारा इस तरह की टोल टैक्स वसूली पर रोक लगाई जाएगी।नगर विकास विभाग के सचिव से मिलने वाले प्रतिनिधिमंडल में फेडरेशन के अध्यक्ष परेश गटानी, महासचिव आदित्य मल्होत्रा,सह सचिव विजय वर्गीय और एग्जेक्युटिव डायरेक्टर रोहित पोद्दार शामिल थे।संताल परगना के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष संजय अग्रवाल ने व्यवसायियों के हित में फेडरेशन के अध्यक्ष, महासचिव एवं एग्जेक्युटिव डायरेक्टर की पहल की सराहना करते हुए आभार जताया है।
—
साहिबगंज में ईस्टर्न झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स कर चुका है विरोध
दुमका।नगर परिषद द्वारा शहरी क्षेत्र में प्रवेश पर वाहनों से टोल टैक्स वसूली का जिलों में भी व्यवसायी संगठन विरोध दर्ज करा चुका है। साहिबगंज नगर परिषद द्वारा शहर में एंट्री और एग्जिट करने पर अलग-अलग टोल टैक्स की वसूली की जाती है। ईस्टर्न झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज साहिबगंज द्वारा जुलाई में जिले के उपायुक्त और झामुमो के केंद्रीय सचिव पंकज मिश्रा से अलग-अलग मिलकर वाहनों से मनमानी टोल टैक्स वसूली पर रोक लगाने की मांग की गई थी।ईस्टर्न झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स इंडस्ट्रीज,
साहिबगंज के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने बताया कि नगर विकास मंत्री और नगर विकास सचिव रांची को मेल के द्वारा तथा कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद साहिबगंज को मेल भी किया गया था।