हजारीबाग । नीट यूजी पेपर लीक मामले में सीबीआई ने जिस गेस्ट हाउस को सील किया था। उस गेस्ट हाउस की सील तोड़कर सबूत को मिटाने की कोशिश की गई है। सूचना मिलने पर सीबीआई की टीम शुक्रवार को नई दिल्ली से चलकर हजारीबाग के उस गेस्ट हाउस पर पहुंची। गेस्ट हाउस के कमरे में दस्तावेज और सामान बिखरे मिले। बिल्डिंग के पीछे वाली एक खिड़की खुली हुई थी। सीबीआई टीम को कमरे में चाबी का गुच्छा मिला। इसमें कमरों में जो ताले लगे थे,चाबी से वह खुल गए। सीबीआई सबूत मिटाने के इस मामले की जांच कर रही है। सीबीआई ने गेस्ट हाउस के मालिक राजकुमार सिंह उर्फ राजू को 16 जुलाई को गिरफ्तार किया था। वह अभी भी जेल में है। किसने सबूत के साथ छेड़छाड़ की है। अब इसकी जांच सीबीआई कर रही है। नीट घोटाले में जो प्रारंभिक सबूत सीबीआई के हाथ लगे थे। गेस्ट हाउस में उन सबूत से छेड़छाड़ करने के बाद लगता है, यह मामला भी अब टांय-टांय फिस्स हो जाएगा। सबूत मिट जाने के बाद अपराधी भी बच जाएंगे और यह मामला भी अब दबकर रह जाएगा।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now