साहिबगंज।मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत सकरीगली शिव मंदिर के पास गंगा नदी में तीन बच्ची नहाने गई थी।इसमें दो बच्ची की डुबने से मौत हो गई है।इसमें एक शुकर बाजार के रहने वाले बबलु यादव की पुत्री सृष्टि कुमारी 9 वर्ष व स्व. राजेश यादव की पुत्री परी कुमारी 7वर्ष थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सृष्टि कुमारी,परी कुमारी व बहन रूसिया कुमारी 12वर्ष बच्ची साथ में गंगा में नहा रही थी। नहाने के दौरान तीनों बच्ची डुबने लगी।इस दौरान लोगों की मदद से परी की बहन रूसिया कुमारी को किसी तरह बचा लिया गया। जबकि परी कुमारी व सृष्टि कुमारी डूब गई है।लोगो के प्रयास से दोनों बच्ची को बाहर निकाला गया। तब तक दोनो बच्ची की मौत हो गई।वहीं परी कुमारी अपने नाना के साथ रहती थी। उसका पिता नहीं है।जबकि मां हैदराबाद में मजदूरी के काम करती थी। देर शाम तक पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।इधर बच्ची सृष्टि के पिता बबलू यादव ने बताया कि तीनों बच्चो सोमवारी को शिवमंदिर मेला देखने के लिए घर से निकली थी। वहीं घटना की सूचना मिलने पर पहुचा तो देखा कि दोनों बच्ची की मौत हो गई है। उधर परिजनों का रो-रो कर हाल बूरा है। इधर मुफस्सिल थाना प्रभारी शशि सिंह ने बताया कि दोनों बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया गया है।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now