गिरिडीह । झपटामार कर सरेआम राहगीरों से नकदी और आभूषण की छिनैती करने वाले तीन बदमाशों को पुलिस ने मंगलवार को जेल भेजा है। बताया गया कि अलीमुद्दीन अंसारी उर्फ बसु को गिरिडीह के गांडेय थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अलीमुद्दीन अंसारी के पास से जब्त लोडेड सेमीऑटोमेटिक पिस्टल के साथ एक मैग्जीन और तीन मोबाइल भी जब्त हुए हैं।
पूछताछ में गिरफ्तार अलीमुद्दीन अंसारी ने कबूला कि वो इसी हथियार से कुछ दिन पहले जामतड़ा के नारायणपुर थाना इलाके में एक महिला से छिनैती की घटना के साथ कई और अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुका है।
इधर, एसपी को मिली गुप्त सूचना पर जिले की बेंगाबाद थाना पुलिस ने एक बाइक के साथ झपटामार गिरोह के दो अपराधियों को दबोचा है। गिरफ्तार अपराधियो में इसी थाना इलाके के बिझया गांव निवासी सुधाकर कुमार और दाउद अंसारी शामिल हैं। जानकारी के अनुसार इन दोनों अपराधियों ने ही पिछले 22 जुलाई को जिला मुख्यालय के खंडोली पर्यटन स्थल के प्रवेश द्वार में एक महिला से उसका पर्स छीन कर फरार हो गए थे। महिला के पर्स में एटीएम कार्ड के साथ नकद रुपये भी थे। घटना के बाद महिला ने थाना में केस दर्ज कराया। इसके बाद पुलिस दोनों अपराधियो को दबोचने सफल रही है।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now