पूर्वी सिंहभूम । झारखंड के घाटशिला में होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए विभिन्न दलों के नेता नामांकन दाखिल कर रहे हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के उम्मीदवार सोमेश चंद्र सोरेन ने भी नामांकन का पर्चा दाखिल किया। इस मौके पर एक विशाल जनसभा का आयोजन भी किया गया, जिसे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी संबोधित किया। जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि घाटशिला का असली मुख्यमंत्री जनता है और उसकी ताकत ही हमारी ताकत है।उन्होंने विपक्ष पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि जनता इस बार ऐसा जनादेश देगी कि विरोधियों का खाता भी न खुले।
मुख्यमंत्री ने भावुक होकर गुरुजी शिबू सोरेन और रामदास सोरेन को भी याद किया। सभा मंच से बोलते हुए हेमंत सोरेन ने कहा कि यह उपचुनाव ऐसे समय में हो रहा है, जब झारखंड ने अपने मार्गदर्शक खो दिए। मुख्यमंत्री ने भाजपा और अन्य विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि घाटशिला में वे कई मुख्यमंत्रियों को उतार सकते हैं, लेकिन जनता की शक्ति के सामने उनका सब प्रयास बेअसर साबित होगा। उन्होंने कहा कि भाजपा जितने भी मुख्यमंत्री भेजे, जनता की ताकत के आगे वे फीके पड़ जाएंगे। हम हर जाल का जवाब मजबूती से देंगे और इस बार जनता का जनादेश विपक्ष के लिए सबक बनेगा। उल्लेखनीय है कि घाटशिला उपचुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया अभी जारी है। मतदान 11 नवंबर को और मतगणना 14 नवंबर को होगी।