एस.के. झा.’सुमन’
दुमका। झारखंड की उपराजधानी दुमका में दीपावली से पहले सर्राफा बाजार में सोने और चांदी के दामों में इन दिनों जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है। मंगलवार को चांदी का भाव अपने अब तक के उच्चतम स्तर 1,80,000 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गया, वहीं 24 कैरेट सोना प्रति ग्राम 12742, रुपये का हो गया, 22 कैरेट सोना प्रति ग्राम 11680, रुपये का हो गया, 18 कैरेट सोना प्रति ग्राम 9556 रुपये का हो गया। प्लेटिनम प्रति ग्राम 6000 रुपये का हो गया।
———————————————-
कीमतों में तेजी से ग्राहक संभलकर कर रहे हैं खरीदारी
कीमतों में तेजी से ग्राहक फिलहाल संभलकर खरीदारी कर रहे हैं, जिससे बाजार में सामान्य दिनों की तुलना में सन्नाटा देखा गया। विशेषज्ञों के अनुसार, सोने में अप्रैल से अब तक करीब 28,400 रुपये की बढ़त देखी गई है, जबकि चांदी में मात्र छह महीने में लगभग 60,000 रुपये प्रति किग्रा का उछाल आया है। इस बेतहाशा वृद्धि से निवेशकों के चेहरे पर रौनक लौट आई है, लेकिन आम ग्राहकों की जेब पर असर साफ दिख रहा है।
———————————————-
स्थानीय ज्वेलर्स का क्या कहना है
स्थानीय ज्वेलर्स एमपी अलंकार के खोखन नन्दी का कहना है कि यह बढ़ोतरी वैश्विक आर्थिक तनाव, डॉलर की मजबूती और निवेश की बढ़ती प्रवृत्ति के कारण हो रही है। पिछले एक साल में सोने ने 50% तक रिटर्न दिया है। वहीं, 9 कैरेट सोने की मांग तेजी से बढ़ी है क्योंकि यह किफायती और स्टाइलिश दोनों है। बढ़ती कीमतों के बीच लोग सोने को एक सुरक्षित निवेश मान रहे हैं।
———————————————-
जो ग्राहक खरीदारी का मन बना चुके हैं, वे इंतजार न करें
सेंको गोल्ड एंड डायमंड शोरूम के कमर्शियल मैनेजर प्रेम कुमार राय का कहना है कि अगर यही रुख बरकरार रहा, तो दीपावली तक सोना-चांदी नई ऊंचाइयों को छू सकता है। उन्होंने सलाह दी कि जो ग्राहक खरीदारी का मन बना चुके हैं, वे इंतजार न करें, क्योंकि आने वाले दिनों में और बढ़ोतरी की संभावना है। उन्होंने कहा कि हमारी कंपनी अप टू पर ग्राम कैशबैक ₹1000 दे रही है और डायमंड गहने पर 15% ऑफ है और मेकिंग कॉस्ट 50% का डिस्काउंट है। वहीं एसबीआई कार्ड में 7500 इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है। 100% पुराने सोने के बदलने पर और 1 केजी तक सोना जीतने का मौका दिया जा रहा है । प्रत्येक 10000 के ट्रांजैक्शन पर ₹500 का स्पेशल कूपन ग्राहकों को दिया जाएगा।
—————————————
ऑफर्स का लाभ उठा रहे हैं ग्राहक
तनिष्क शोरूम के मैनेजर सुबोध सिंह ने बताया कि धनतेरस को लेकर ग्राहकों की सुविधा को लेकर शोरूम से विशेष व्यवस्था की गई है। तनिष्क मार्केटिंग के सदस्य अवधेश कुमार ने बताया कि तनिष्क ने हाल ही में कई नई थीम लॉन्च की हैं, जिनमें ‘मृगांका’ नामक त्योहारी गहनों के लिए एक नया विज्ञापन अभियान और ‘तनिष्क डायमंड्स सेलिब्रेट्स योर स्पार्कल’ टीवीसी शामिल है। इसके अतिरिक्त, “रिवाह गोल्ड एडवांटेज” योजना से हो सकता है, जो एक सोने के आभूषण खरीदने की योजना है। इस योजना में आप ₹20,000 से शुरू होने वाली किश्तों में भुगतान कर सकते हैं और मेकिंग चार्ज पर 50% तक की छूट मिल सकती है। 14 से 18 अक्टूबर तक 80000 की खरीद पर 4000 का कैशबैक, ओल्ड गोल्ड पर 0% डिडक्शन मेकिंग डिस्काउंट 150 से 450 रुपया एवं डायमंड के फूल वैल्यू पर डिस्काउंट की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि इस बार ग्राहक भीड़ से बचने के लिए पहले ही ऑर्डर कर रहे हैं।
——————————————-
आम व्यवसाई का सोने के खरीद पर रुझान हुआ कम
सोने-चांदी की तेजी की वजह स्थानीय प्रतिष्ठित व्यवसाई ललित संथालिया
इस बढ़त के पीछे कई कारण गिनाते हैं, जैसे अंतरराष्ट्रीय बाजार की स्थिति, वैश्विक स्तर पर केंद्रीय बैंकों द्वारा सोने की खरीदारी, उद्योगों में चांदी की बढ़ती मांग, और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीतियों का प्रभाव। उन्होंने कहा कि सोने की दाम में बेतहाशा कीमतों में वृद्धि होने की वजह से व्यवसाईयों का रुझान सोने की खरीद में काफी कम हो रहा है।