विशेष संवाददाता
दुमका । सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका में सेमेस्टर-1 परीक्षा में बीएसके कॉलेज बरहड़वा परीक्षा केंद्र पर एमडीसी-1 एकाउंट्स एवं फाइनांस विषय का प्रश्न पत्र ही यूनिवर्सिटी से नहीं भेजा गया था।यूनिवर्सिटी से प्रश्न पत्र नहीं आने पर कॉलेज के शिक्षकों ने ही प्रश्न पत्र सेट कर दिया और परीक्षा ले ली गई।यह परीक्षा 2 जुलाई को प्रथम पाली में हुई थी। एसकेएमयू के कॉलेजों में यूजी के 2024-28 सत्र की सेमेस्टर-1 की परीक्षा चल रही है।2 जुलाई को एमडीसी-1 एकाउंट्स एवं फाइनांस की परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों के बीच जब परीक्षा हॉल में प्रश्न पत्र बांटने की बारी आई तो पता चला कि इस विषय का प्रश्न पत्र यूनिवर्सिटी से परीक्षा केंद्र को मिला ही नहीं है।
हालांकि इस विषय में परीक्षार्थियों की संख्या बहुत कम थी,सो कोई हंगामा तो नहीं हुआ पर जाहिर है कि प्रश्न पत्र नहीं पहुंचने पर परीक्षा केंद्र पर अफरा-तफरी मच गई।सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यूनिवर्सिटी से प्रश्न पत्र नहीं आने पर कॉलेज के ही उक्त विषय के दो शिक्षकों ने आनन-फानन में प्रश्न पत्र सेट कर दिया।उसके बाद परीक्षा ले गई।बता दें बीएसके बरहड़वा सहित एसकेएमयू के अधिकांश कॉलेजों में होम सेंटर की व्यवस्था है।अपने ही कॉलेज में परीक्षा का केंद्र रहने से छात्रों को कई प्रकार की सुविधाएं मिलती है।
बीएसके कॉलेज में प्रश्न पत्र नहीं पहुंचने और कॉलेज के ही शिक्षकों द्वारा क्वेश्चन सेट कर परीक्षा लेने के सम्बंध में संताल एक्सप्रेस संवाददाता द्वारा शुक्रवार को एसकेएमयू के परीक्षा नियंत्रक से पूछे गए सवाल पर परीक्षा नियंत्रक डॉ. जे.के.साह ने कहा कि उन्हें इस बावत कोई जानकारी नहीं है।परीक्षा नियंत्रक का कहना है कि किसी परीक्षा केंद्र पर प्रश्न पत्र नहीं पहुंचता है तो केंद्राधीक्षक की जिम्मेदारी है कि वे परीक्षा विभाग को सूचित करें।इस तरह की परिस्थितियों में विश्वविद्यालय से प्रश्न पत्र उक्त परीक्षा केंद्र को मेल से भेजे जाने का प्रावधान है।
–
सिलेबस से बाहर के प्रश्न पूछे जाने से छात्रों में आक्रोश
इस बीच यूजी सेमेस्टर 1 परीक्षा में ही 10 जुलाई को एचइसी-1 का प्रश्न पत्र सिलेबस से बाहर पूछे जाने की बात सामने आई है।इस विषय के परीक्षार्थियों ने बताया कि आउट ऑफ सिलेबस प्रश्न रहने से उन्हें काफी परेशानी हुई।इधर बीएसके कॉलेज बरहड़वा परीक्षा केंद्र पर आक्रोशित छात्रों ने विरोध प्रदर्शन तक किया।विरोध प्रदर्शन छात्र संगठन एनएसयूआई के बैनर पर किया गया था।