साहिबगंज | लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा शुक्रवार को 8 नवंबर को दूसरे दिन के अर्घ्य के साथ समापन हो गया| इस चार दिवसीय पर्व के आखिरी दिन उदीयमान सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है अर्थात उगते हुए सूर्य की पूजा की जाती है| सूर्य उपासना का यह पावन पर्व चार दिनों तक चलता है,जिसमें पहला अर्घ्य कार्तिक मास को दिया जाता है जबकि दूसरा अर्घ्य छठ पर्व के अंतिम दिन यानी कार्तिक मास की सप्तमी तिथि को दिया जाता है| छठ व्रती 36 घंटे का निर्जला उपवास रखते हैं और अर्घ्य के दौरान सुबह और शाम के समय पानी में खड़े होकर उपासना करते हैं| इसके बाद श्रद्धालु लोटे में जल और दूध भरकर सूर्य देव को अर्घ्य देते हैं इस पर्व के प्रति साहिबगंज जिले में भी लोग में अपार श्रद्धा है | जहां आज शुक्रवार को बिजली घाट, शकुंतला सहाय घाट,गरम घाट, चानन गंगा घाट,ओझा टोली घाट,जैसे कई गंगा घाटों पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भगवान सूर्य देव को अर्घ्य दिया,और सुख समृद्धि की कामना किया, जिसको लेकर चौक चौराहे व गंगा घाट पर भी पुलिस के बाल मौजूद थे |