साहिबगंज – जिरवाबाडी थाना क्षेत्र के नया टोला अंबाडीहा के मठिया में बाढ़ के पानी में डूबने से बच्ची की मौत हो गई.घटना के संबंध में बच्ची के परिजनों ने बताया कि नया टोला अंबाडीहा गांव निवासी रंजीत कुमार मंडल के दो वर्षीय पुत्री श्रावनी कुमारी अपने घर में खेल रही थी. अचानक खेलते खेलते खेत में चली गयी और खेत में बाढ़ का पानी जमा था. जिसमें बच्ची डूब गई.बाढ़ के पानी में डुबने से बच्ची की स्थिति गंभीर हो गई. परिजनों ने बच्ची को आनन-फानन में इलाज के लिए साहिबगंज सदर अस्पताल लेकर पहुंचा.अस्पताल में चिकित्सक डॉ पिंकू चौधरी ने जांचोपरांत बच्ची को मृत घोषित कर दिया. बच्ची के पिता रंजीत कुमार मंडल ने बताया कि बाढ़ का पानी खेत में जमा हो गया है और बच्ची घर में खेल रही थी.अचानक बच्ची कब घर से बाहर चली गई किसी को कुछ पता ही नही चला. बच्ची को घर में खोजें तो नहीं मिला बाहर निकाल कर देखा तो पता चला की बच्ची बाढ़ के पानी में डूब रही है. तुरंत ही हमलोगो ने बच्ची को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाएं. लेकिन डॉक्टर ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया. बाढ़ का पानी ने बच्ची की जान ले लिया. एक मां का गोद सूनी कर दिया. इधर मामले की सूचना मिलते ही जिरवाबाडी थाना पुलिस सदर अस्पताल पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल में जुड़ गया. इधर परिजनों को रो-रो कर बुरा हाल है.
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now