साहिबगंज –साहिबगंज जिले में गंगा नदी का जलस्तर सोमवार को चेतावनी सीमा को पार कर गया है.वही जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है.जलस्तर बढ़ने की वजह से एक लाख लोगों के साथ-साथ 90 हजार मवेशियों के भी प्रभावित होने की आशंका है. जिला प्रशासन से लेकर सदर प्रखंड एवं अंचल प्रशासन तक अलर्ट है. बाढ़ से प्रभावित मवेशियों के लिए सदर प्रखंड में चार राहत शिविर बनाये जाते हैं. बाढ़ में जान-माल की सुरक्षा के लिए गोताखोरों को भी तैनात किया गया है.
केंद्रीय जल आयोग पटना से जारी रिपोर्ट के अनुसार सोमवार की सुबह 6 बजे साहिबगंज में गंगा का जलस्तर 27.24 मीटर मापा गया .जो चेतावनी रेखा 26.25 मीटर से मात्र 1 सेंटीमीटर नीचे था. जारी रिपोर्ट के अनुसार गंगा का जलस्तर रविवार की सुबह 6 बजे से सोमवार की सुबह 6 बजे तक यानी 24 घंटे में 47 सेंटीमीटर बढ़ा है. वर्तमान समय में भी गंगा का जलस्तर प्रति दो घंटा में एक सेंटीमीटर की रफ्तार से बढ़ रहा है. वहीं इसी रफ्तार से गंगा का जलस्तर बढ़ता रहा तो चार-पांच दिनों में दर्जनों गांव जलमग्न हो जाएगा. वही गंगा के जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि के कारण दियारा के निचली इलाकों के खेतों एवं निकली इलाकों में बाढ़ का पानी प्रवेश करने लगा है. गंगा का जलस्तर बढ़ने से एक बार फिर दियारा क्षेत्र में रहने वाले लोगों को बाढ़ का भय सताने लगा है.
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now