गोड्डा : विधानसभा चुनाव के मतदान के बाद जिले भर के विभिन्न चाय की दुकानों पर विभित्र दलों के कार्यकर्ता चनावी अंक गणित भिड़ाने में जुटे हुए हैं। अंक गणित जुटाने का सबसे अच्छा माध्यम चाय की गुमटी पर देखी जा रही है। जहां विभीत्र दलों के राजनीतिक कार्यकर्ता चाय की चुस्की लेते हुए बू्थों पर अपने पार्टी के पक्ष में किये गये मतदान की हिसाब जुटाने में मशगुल दिख रहें है। इतना ही नहीं हर राजनीतिक दल के कार्यकर्ता और समर्थक किसी तरह से तोड़- मरोड़ कर अपने पक्ष में गणित बिठा रहे हैं। फिर चाहे भले ही परिणम कुछ आए लेकिन वे अपने चुनावी गणित को सही साबित करने में व्याकुल दिख रहें हैं। मतदान के बाद से ही चाय के स्टॉलों में सुबह से शाम तक विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं का जुटान देखा जा रहा है। वे हर गांव के मतदान केंद्र की स्थिति को जानने के लिए कार्यकर्ताओ से या तो फोन पर या फिर चाय पिलाकर पूछते नजर आ रहे हैं। चाय की चुस्की का मजा भी इस अंक गाणित के खेल में तब और बढ़ जाता है जब विपक्षी दल के लोग सीना ठोंकर कहने लगते हैं कि इस बार चुनाव तो हमारी ही पार्टी जितेगा। फिलहाल मतदान की पेटी खुलने से लेकर मतगणना के घोषणा से पूर्व तक सभी राजनीतिक पार्टी के कार्यकर्ताओं और समर्थकों का जोड़ घटाव जारी रहेगा। बाकी मतगणना का परिणाम यह तय करेगी कि कौन सी राजनीतिक पार्टी ने जीत दर्ज की और किनके हाथ लगी निराशा।