नई दिल्ली । जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद उपराष्ट्रपति पद का चुनाव 9 सितंबर को होगा। चुनाव आयोग की ओर से इलेक्शन की डेट जारी की गई है। आयोग का कहना है कि 21 अगस्त तक नामांकन स्वीकार किए जाएंगे और 9 सितंबर को चुनाव होगा। उसी दिन शाम तक वोटों की गिनती के बाद नतीजे का ऐलान कर दिया जाएगा। चुनाव आयोग की ओर से शेडयूल के मुताबिक 7 को उपराष्ट्रपति पद पर चुनाव के लिए अधिसूचना जारी होगी। इसके बाद 21 अगस्त तक नामांकन दाखिल करने की डेट रहेगी। 22 अगस्त को नामांकन पत्र की जांच और 25 तारीख तक उन्हें वापस लिया जा सकेगा। यदि एक से ज्यादा उम्मीदवारों का नामांकन आता हैं तब चुनाव कराना पड़ेगा और ऐसी स्थिति में 9 सितंबर को मतदान होगा। 9 सितंबर को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी। इसके बाद काउंटिंग और शाम तक रिजल्ट आ जाएगा।
बात दें कि धनखड़ ने 21 जुलाई की शाम को अचानक ही पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने इसकी जानकारी भी खुद ही एक्स अकाउंट पर शेयर करके दी थी। इससे पहले वे राष्ट्रपति भवन जाकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को इस्तीफा सौंप आए थे।
बता दें कि धनखड़ के इस्तीफे को लेकर अब तक कयासों का दौर जारी है। भले ही उन्होंने अपने इस्तीफे में बिगड़ते स्वास्थ्य का हवाला दिया था, लेकिन विपक्ष की ओर से लगातार कयास लगाए जा रहे हैं कि आखिर उन्होंने अचानक पद क्यों छोड़ा है। मोदी सरकार के साथ उनके रिश्ते बिगड़ने को लेकर भी तमाम अपुष्ट दावे किए जाते रहे हैं, लेकिन सरकार या फिर धनखड़ की ओर से आधिकारिक तौर पर कुछ कहा नहीं गया है। गौरतलब है कि धनखड़ ने किसानों के मुद्दे पर तीखी राय जाहिर की थी। इसके अलावा बीते कुछ महीनों में विपक्ष के साथ उनके रिश्ते ज्यादा गहराने की भी चर्चाएं चलती रही हैं।