देवघर। राम जानकी मंदिर के पास स्थित प्राइवेट बस स्टैंड पर सोमवार को एक कथित मोबाइल चोर को पकड़कर स्थानीय लोगों ने जमकर पीटा और उसे अर्धनग्न कर सड़क पर घुमाया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि यह युवक बस स्टैंड में यात्रियों का मोबाइल चोरी कर रहा था। लंबे समय से इस क्षेत्र में मोबाइल और पैसे छिनने की घटनाएं बढ़ गई थीं, जिससे लोग परेशान थे। जैसे ही युवक को चोरी करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया, गुस्साए लोगों ने उसकी पिटाई शुरू कर दी।
अर्धनग्न कर सड़क पर घसीटा:
भीड़ का गुस्सा इतना बढ़ गया कि लोगों ने युवक के कपड़े फाड़ दिए और उसे अर्धनग्न अवस्था में ही सड़क पर घसीटा। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह उसे भीड़ से बचाकर नगर थाना ले गई। नगर थाना पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि युवक अकेले चोरी कर रहा था या किसी गिरोह से जुड़ा हुआ है।
वीडियो वायरल, प्रशासन सतर्क
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। पुलिस प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि कानून को अपने हाथ में न लें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।