बवाल के बीच दिल्ली में 58 प्रतिशत मतदान…
आप की सीटे घट सकती है, लेकिन सरकार बनाएगी
सीलमपुर में बुर्के पर हंगामा तो जंगपुरा में पैसे बांटने का आरोप…आप और भाजपा के समर्थक भिड़े
नई दिल्ली । दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए मतदान खत्म हो गया है। शाम 5 बजे तक 57.70 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है। सबसे ज्यादा 63.83 प्रतिशत मतदान नार्थ-ईस्ट दिल्ली में हुआ। यह भाजपा सांसद मनोज तिवारी का संसदीय क्षेत्र है। चुनाव के नतीजे 8 फरवरी को घोषित होंगे। सट्टा बाजार के अनुमान के मुताबिक दिल्ली में इस बार आम आदमी पार्टी की सीटें पिछले बार के मुकाबले घट सकती हैं, हालांकि सरकार केजरीवाल ही बनाएंगे। वहीं मतदान प्रक्रिया खत्म होने के साथ ही अलग-अलग एजेंसियों ने एग्जिट पोल जारी किए हैं। इन एग्जिट पोल में आप और भाजपा के बीच कांटें की टक्कर है। भाजपा ने आरोप लगाया है कि सीलमपुर में बुर्के में महिलाओं से फर्जी मतदान करवाया गया।
इस दौरान आप और भाजपा समर्थक एक-दूसरे से भिड़ गए, जिससे हंगामा होने लगा। बूथ लेवल ऑफिसर ने माना कि किसी और के नाम पर दूसरे लोग वोट डाल गए। हालांकि, दिल्ली पुलिस ने जांच में कहा कि नाम एक जैसे होने की वजह से कंफ्यूजन हुआ। आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि नॉर्थ एवेन्यू एन ब्लॉक में 2000-3000 रुपए बांटे गए और लोगों की उंगलियों पर स्याही लगाई गई। यह सब चुनाव आयोग की नाक के नीचे हो रहा है। सट्टा बाजार का आकलन राजस्थान के फलोदी सट्टा बाजार ने आप के 38-40, भाजपा के 30-32 और कांग्रेस के 0-1 सीट जीतने का अनुमान जताया है। सरकार बनाने के लिए 36 सीटों की जरूरत है। दिल्ली में 2015 से लगातार आप की सरकार है। शराब घोटाले के आरोप के बाद करीब 9 साल 7 महीने सीएम रहे अरविंद केजरीवाल ने पद से इस्तीफा दिया। इसके बाद आतिशी सीएम बनीं।