पीड़िता के बयान पर रिखिया थाना में मामला दर्ज, पुलिस कर रही छानबीन
देवघर। रिखिया थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ दुष्कर्म कर उसकी आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़िता ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए बजरमरूआ गांव निवासी कम्पोटर यादव को आरोपी बनाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है। प्राथमिकी के अनुसार पीड़िता हाल ही में देवघर बाजार गई थी। लौटते वक्त वह ऑटो का इंतजार कर रही थी, उसी समय आरोपी कम्पोटर यादव बाइक से पहुंचा और घर छोड़ने की बात कहकर उसे साथ ले गया। महिला के अनुसार आरोपी ने जान-पहचान और भरोसे का फायदा उठाया और उसे मुख्य सड़क छोड़कर एक विद्यालय मार्ग होते हुए मांझीडीह के पास एक सुनसान जगह पर ले गया। वहीं, सुनसान स्थान पर जबरन दुष्कर्म किया गया और पूरी घटना का वीडियो भी बनाया गया। बाद में वह वीडियो सोशल मीडिया के माध्यम से वायरल कर दिया गया। जब पीड़िता को इस बात की जानकारी मिली तो वह घबरा गई और समाज में बदनामी के डर से सीधे बिहार स्थित रिश्तेदारों के पास चली गई। पीड़िता का आरोप है कि घटना के कुछ दिनों बाद आरोपी अपनी पत्नी के साथ बिहार पहुंचा और मामले को रफा-दफा करने का दबाव बनाने लगा। आरोपी ने माफी मांगते हुए कहा कि वह गलती हो गई है और इस मामले को थाने तक न ले जाए। साथ ही प्राथमिकी दर्ज करने पर अंजाम भुगतने की धमकी भी दी।