जामताड़ा। झारखंड टेनिस बॉल क्रिकेट संघ की ओर से बालक एवं बालिका अंडर-14, 17 और 19 वर्ग की टीम बनाने के लिए आगामी 27 जुलाई, रविवार को चयन ट्रायल का आयोजन धुर्वा गोलचक्कर मैदान, रांची में होगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए जामताड़ा जिला टेनिस बॉल क्रिकेट संघ के दीपक कुमार दुबे ने बताया कि ट्रायल में चयनित खिलाड़ी तीन राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे। चयनित टीम 18 से 20 अगस्त तक नई दिल्ली के करनैल सिंह स्टेडियम में अंडर-14 नेशनल टेनिस बॉल क्रिकेट चैंपियनशिप, 17 से 20 सितंबर को आगरा (उत्तर प्रदेश) में अंडर-19 नेशनल और 14 से 17 अक्टूबर को दौसा (राजस्थान) में अंडर-17 नेशनल चैंपियनशिप में हिस्सा लेगी। दीपक दुबे ने बताया कि ट्रायल में भाग लेने के इच्छुक खिलाड़ी अपने जिला सचिव की अनुशंसा से शामिल हो सकते हैं। उन्होंने ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ियों से इस अवसर का लाभ उठाने की अपील की है।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now