गिरिडीह । गिरिडीह जिले के घोड़ताम्बा में रविवार को ताजिया बिजली करंट से टकरा गई।इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हुई है और तीन घायल हो गए। गिरिडीह डीसी राम निवास यादव ने बताया कि जुलूस वालो ने 3 बजे से बिजली आपूर्ति बंद करने का अनुरोध किया था। ये लोग दिन के 12 बजे ताजिया को उठाकर इधर उधर रख रहे थे तभी ताजिया बिजली के तार से सट गया। उन्होंने बताया कि इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हुई है और तीन लोग झुलस गए हैं।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now