बिहार पुलिस ने जारी किया फरमान, त्यौहार शांतिपूर्ण व सद्भावनापूर्वक मनाएं
बांका । बिहार के बांका जिले में पुलिस प्रशासन ने त्योहारों पर मनचलों पर नजर रखने का फैसला लिया है। धनतेरस, दीपावली, काली पूजा और छठ पूजा के मद्देनजर, अमरपुर और कटोरिया थाने में शांति समिति की बैठक हुई। इस बैठक का उद्देश्य क्षेत्र में सांप्रदायिक सद्भाव और कानून व्यवस्था बनाए रखना था।
बैठक में थानाध्यक्ष ने कहा कि छठ घाटों पर स्नान कर रही महिलाओं या घाटों पर जाने वाली युवतियों का बिना वजह मोबाइल से वीडियो बनाने वाले मनचलों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने चेतावनी दी कि ऐसे मामलों में न केवल प्राथमिकी दर्ज की जाएगी, बल्कि दोषियों को जेल की हवा खिलाई जाएगी। पुलिस की एक विशेष टीम ऐसे लोगों पर पैनी नजर रखेगी।
बैठक में यह भी बताया गया कि छठ घाटों पर आतिशबाजी पर पूरी तरह से बैन रहेगा। काली पूजा या विसर्जन जुलूस में डीजे बजाने की इजाजत नहीं है। साथ ही अश्लील नृत्य या गीत बजाने पर भी पाबंदी रहेगी। काली पूजा के आयोजन के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य है और बिना लाइसेंस के पटाखे बेचने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यह पहल प्रशासन की ओर से त्योहारों के दौरान महिलाओं की सुरक्षा और शांति बनाए रखने के लिए की गई है। बैठक में उपस्थित गणमान्य नागरिकों ने पुलिस प्रशासन के इस कदम का समर्थन किया और समुदाय में जागरूकता फैलाने की जरुरत पर बल दिया।