लंदन। स्टार बल्लेबाज एबी डिविलियर्स की आक्रामक पारी से वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (डब्ल्यूसीएल) में दक्षिण अफ्रीकी चैम्पियंस ने इंडिया चैम्पियंस को हरा दिया। इस मैच का आकर्षण डिविलियर्स की पारी रही। इस बल्लेबाज ने 30 गेंद में ही नाबाद 63 रन बनाये। इस दौरान उन्होंने 4 छक्के और 3 चौके लगाए। इससे पता चलता है डिविलियर्स का अंदाज संन्यास के बाद भी नहीं बदला। उनकी बल्लेबाजी से दक्षिण अफ्रीकी चैम्पयंस की टीम निर्धारित 20 ओवर के खेल में 6 विकेट के नुकसान पर 208 रन का स्कोर बनाया जिसका पीछा करते हुए इंडिया चैम्पियंस 111 रन ही बना पायी।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास के बाद भी डिविलियर्स की बल्लेबाजी में बदलाव नहीं आया। उन्होंने अपने खास अंदाज में 360 डिग्री शॉट खेलकर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। डिविलियर्स की शानदार बल्लेबाजी के कारण ही दक्षिया अफ्रीकी चैम्पियंस ने वर्षा बाधित इस मैच में 88 रन से जीत हासिल की है।
डिविलियर्स ने इस मैच में जबरदस्त फील्डिंग की। उन्होंने युसूफ पठान का कैच जिस तरह से लिया उसे देख सभी हैरान रह गये। 41 साल की उम्र में भी डिविलियर्स ने गजब की तेजी दिखायी और लंबी दौड़ लगाकर डाइव करते हुए उन्होंने शानदार कैच लिया। डिविलियर्स का यह कैच अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वहीं इंडिया चैंपियंस की बल्लेबाजी बहुत ही खराब रही। दोनों ओपनर बल्लेबाज मिलकर सिर्फ 3 रन ही बना पाये। इसके बाद पूरी टीम बड़ी मुश्किल से 100 रनों के ऊपर पहुंची।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now