तीनपहाड़ – तीनपहाड़ थाना क्षेत्र के खैरबन्नी मोड़ के समीप रविवार की देर शाम दामाद ने अपने ही ससुर को गोली मार कर जख्मी कर दिया. आनन-फानन में परिवार वालों ने उसे घायलावस्था में इलाज के लिए राजमहल अनुमंडल अस्पताल लेकर पहुंचा.जहां चिकित्सक ने घायल कि उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया.मिली जानकारी के अनुसार घायल घायल ससुर तीनपहाड़ थाना क्षेत्र के लोगाई गांव निवासी 55 वर्षीय सुबोल कर्मकार है. ससुर सुबोल कर्मकार और दामाद गंगा दास के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था.जानकारी के अनुसार सुबोल कर्मकार की पुत्री के साथ गंगा दास का विवाह हुआ था. परंतु पुत्री खराब व्यवहार के कारण अपने पति के साथ न रह कर बीते एक वर्षों से अपने पिता के घर रह रही थी. रविवार को खैरबन्नी मोड़ के समीप इसी बात को लेकर ससुर व दामाद के बीच विवाद होने लगा. घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से गंगा दास अपनी कमर में अवैध हथियार रखा था.दामाद ने धोखे से ससुर की पीठ पर गोली मार दिया .घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ विमलेश कुमार त्रिपाठी, तीनपहाड़ थाना प्रभारी गुलशन गौरव दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर छानबीन में जुट गए .राजमहल थाना प्रभारी गुलाम सरवर ने भी घटना की सूचना मिलने पर अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचकर घायल के परिजनों से मामले की जानकारी ली.
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now