पटना । बिहार की राजनीति में बीजेपी फिर अपने सांगठनिक कारणों से चर्चा में हैं। 19 जनवरी को आयोजित राज्य परिषद की बैठक रद्द कर दी। इस बैठक में नए प्रदेश अध्यक्ष चुना जाना था। राज्य परिषद की बैठक स्थगित होने के पीछे का कारण एक व्यक्ति एक पद है। वहीं एक और कारण रघुवर दास को बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक अनुमान लगाया जा रहा है कि रघुवर दास को सांगठनिक जिम्मेदारी दी जा सकती है। चर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने को ले कर है। वहीं चर्चा यह है कि इन्हें झारखंड का प्रदेश अध्यक्ष बनाया जा सकता है। रघुवर दास को बिहार का प्रभारी बनाया जा सकता है। रघुवर दास 2020 में सह प्रभारी रह चुके हैं। अगर ऐसा होता है तो बिहार के प्रदेश अध्यक्ष बदले जाएंगे। ऐसा इसलिए कि राजनीतिक समीकरण के तहत दो वैश्य का रहना चुनावी नजरिए से सही नहीं है। ऐसी स्थिति में पिछड़ा से कोई नया प्रदेश अध्यक्ष पार्टी को मिल सकता है। बिहार बीजेपी ने अपनी राज्य परिषद की बैठक में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल के नाम पर मुहर लगनी थी, लेकिन ऐन वक्त पर बैठक स्थगित करने का फैसला लिया गया है। बैठक स्थगित किए जाने की पीछे की जो वजह बताई जा रही है वह किसी के गले के नीचे नहीं उतर रही। 19 जनवरी को पटना के बापू सभागार में प्रदेश परिषद की बैठक बुलाई गई थी, जिसमें बिहार के प्रदेश अध्यक्ष का नाम घोषित किया जाना था। बताया जा रहा है कि जो जानकारी दी गई थी, उसके मुताबिक वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल को 18 जनवरी को पार्टी के चुनाव पर्यवेक्षक सह केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर की मौजूदगी में नामांकन दाखिल करना था। इसके बाद राज्य परिषद की बैठक आधिकारिक तौर पर इसकी घोषणा की जानी थी, लेकिन नेतृत्व ने 19 तारीख को बैठक को स्थगित करने का फैसला लिया है। बिहार बीजेपी ने जानकारी दी है कि 19 तारीख की राज्य परिषद की बैठक स्थगित की गई है। बताया जा रहा है कि 19 तारीख को रविवार है, इस दिन पीएम मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम में शामिल होने का सभी नेताओं को टास्क दिया गया है। लिहाजा बैठक स्थगित की गई है। नई तारीख की घोषणा बाद में की होगी। बता दें पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम महीने के अंतिम रविवार को होता है। 26 तारीख को जनवरी महीने का अंतिम रविवार है। लेकिन इस महीने पहले ही यानी 19 तारीख को मन की बात कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now