देवघर। राजकीय श्रावणी मेला 2025 की दूसरी सोमवारी पर बाबा बैद्यनाथ मंदिर में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा. सोमवार तड़के 4 बजकर 7 मिनट पर मंदिर का पट खुलते ही श्रद्धालुओं ने जयकारों के साथ जलार्पण आरंभ किया. शिवभक्तों की गूंज से बाबा की नगरी देवघर से लेकर कुमैठा तक रूटलाइन भक्तिरस में सराबोर हो गई। बाबा धाम पहुंचे लगभग तीन लाख श्रद्धालु
श्रावणी मेला की दूसरी सोमवारी पर अब तक लगभग तीन लाख श्रद्धालु बाबा बैद्यनाथ के दरबार में हाज़िर हो चुके हैं. सभी कांवरिया कतारबद्ध होकर जयघोष करते हुए जलार्पण के लिए निरंतर आगे बढ़ रहे हैं. भक्तों की अपार भीड़ से कतार अत्यंत लंबी हो गई है, जिससे कई स्थानों पर रूटलाइन पर अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई। हालांकि, भीड़ नियंत्रण के लिए डीसी नयन प्रियेश लकड़ा,एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग सहित तमाम पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी लगातार गश्त कर रहे हैं. रात 12:30 बजे तक श्रद्धालुओं की कतार नंदन पहाड़ रिंग रोड के पार पहुंच चुकी थी. वहीं, रात 2 बजे के बाद यह कतार सिंघवा, चमारीडीह होते हुए कुमैठा तक जा पहुंची.
अप्रत्याशित भीड़ को देखते हुए बाबा मंदिर की सुरक्षा की कमान रैपिड एक्शन फोर्स ने संभाल ली है. जमशेदपुर से आई रैफ की टुकड़ी ने मंदिर के प्रवेश व निकास द्वार पर मोर्चा संभाल लिया है. डीसी नमन प्रियेश लकड़ा, एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग, अतिरिक्त आईपीएस दीपक पांडे और मनोज स्वर्गियारी स्वयं मंदिर परिसर से लेकर रूटलाइन के टेल पॉइंट तक कड़ी निगरानी कर रहे हैं। भीड़ को व्यवस्थित करने हेतु सभी वरीय पदाधिकारी, मजिस्ट्रेट और सुरक्षाबल मुस्तैदी से तैनात हैं. पुलिस की ओर से लगातार माइकिंग की जा रही है. बाबा मंदिर में भीड़ अधिक होने की सूचना कांवरिया पथ पर दी जा रही है और जिला प्रशासन श्रद्धालुओं से रास्ते में ही रुकने की अपील कर रहा है, ताकि बाबा धाम में अधिक भीड़ से किसी को कोई असुविधा न हो।
बासुकीनाथ में दूसरी सोमवारी पर एक नजर…
●दिवाकालीन विश्राम पूजा तक (शाम 4:00बजे) सामान्य रूट लाइन से 1,03793 श्रद्धालुओं ने की पूजा
●मंदिर कार्यालय से शीघ्रदर्शनम का कूपन लेकर 4067 श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक
●शिवगंगा परिसर और कीर्तनशाला में लगे जलार्पण काउंटर से कुल16,506 कांवरिया ने जल डालकर बाबा बासुकीनाथ का जलाभिषेक किया
● दूसरी सोमवारी पर 890 डाक कांवरिया पहुंचे बासुकीनाथ मंदिर
● श्रद्धालुओं के चढ़ावै,दान और शीघ्र दर्शनम् सहित विभिन्न स्रोतों से 13,99,518रूपये की आमदनी हुई
● दूसरी सोमवारी पर जिले के उपायुक्त कंट्रोल रूम में बैठकर हर गतिविधियों पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी कर रहे थे
राजकीय श्रावणी मेला : दूसरी सोमवारी पर बाबा बासुकीनाथ मंदिर को 13.99 लाख रूपये की आमदनी हुई
जरमुंडी । बाबा बासुकीनाथ मंदिर कार्यालय से मिली आधिकारिक जानकारी के अनुसार सोमवार को मंदिर कोष को 13 लाख 99 हजार 518 रुपए विभिन्न स्रोतों से प्राप्त हुए। दूसरी सोमवारी पर बासुकीनाथ मंदिर कार्यालय से 4067 कांवरियों ने 300 रूपये की दर से शीघ्रदर्शनम का कूपन लेकर मंदिर में सीधे प्रवेश कर जलाभिषेक की सुविधा का लाभ उठाया। जिससे बासुकिनाथ मंदिर को 12 लाख 20 हजार 100 रूपये की आमदनी हुई। वहीं श्रद्धालुओं द्वारा चढ़ावै से प्राप्त गोलक के राशि की गिनती से 01 लाख 74 हजार 350 रुपए एवं अन्य स्रोतों से 05 हजार 68 रुपए को मिलाकर कुल 13 लाख 99 हजार 518 रुपए की नगद आमदनी प्राप्त हुई।