●संताल परगना के एकलौते भाजपा विधायक देवेंद्र कुंवर को विधायक दल में नहीं मिला कोई पद
●हटिया विधायक नवीन जायसवाल मुख्य सचेतक,धनबाद विधायक राज सिन्हा एवं बगोदर विधायक नागेंद्र महतो बनाए गए सचेतक
सुमन सिंह
दुमका । विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी के मुख्य सचेतक और सचेतकों की नियुक्ति में संताल परगना की उपेक्षा हुई है।भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने विधानसभा में पार्टी के मुख्य सचेतक एवं सचेतकों के नामों की जो घोषणा की है,उनमें संताल परगना के इकलौते भाजपा विधायक देवेंद्र कुंवर का नाम नहीं है।गत चुनाव में संताल परगना के 18 विधान सभा सीटों में एक मात्र जरमुंडी विधान सभा क्षेत्र से भाजपा की जीत हुई थी।जरमुंडी से देवेंद्र कुंवर विधायक निर्वाचित हुए हैं।कुंवर तीसरी बार विधायक बने हैं।संताल परगना से भाजपा के एक मात्र विधायक होने के कारण यह उम्मीद की जा रही थी कि पार्टी देवेंद्र कुंवर को पार्टी संगठन या विधायक दल में कोई महत्वपूर्ण पद दे सकती है।पर उन्हें न पार्टी संगठन में कोई महत्वपूर्ण पद दिया गया और न ही विधायक दल में मुख्य सचेतक या सचेतक बनाया गया।पार्टी ने
हटिया के विधायक नवीन जायसवाल को मुख्य सचेतक बनाया है।जबकि धनबाद के विधायक राज सिन्हा और बगोदर के विधायक नागेंद्र महतो को सचेतक बनाया है।तीनों पदों पर नवनियुक्त नेता छोटानागपुर और कोयलांचल से हैं।संताल परगना से एक मात्र भाजपा विधायक देवेंद्र कुंवर की उपेक्षा से संताल परगना के भाजपाइयों का निराश होना स्वाभाविक है।
———————————
खेतौड़ी के बड़े नेता देवेंद्र कुंवर तीसरा टर्म विधायक हैं
दुमका । तीसरी बार विधायक देवेंद्र कुंवर खेतौड़ी जाति के एक मात्र नेता हैं,जो विधायक है।संताल परगना में खेतौड़ी की अच्छी आबादी है।हंडवा स्टेट के उत्तराधिकारी देवेंद्र कुंवर की खेतौड़ी जाति के बीच काफी पकड़ है।देवेंद्र कुंवर जरमुंडी से 1995 में पहली बार झामुमो के टिकट पर विधायक बने थे।2000 में जरमुंडी से ही भाजपा से विधायक बने थे।2024 में पुनः भाजपा से विधायक बने।