-पुलिस ने महिला समेत युवक को किया गिरफ्तार
मुंबई । मशहूर फिल्म अभिनेता और बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान के घर पर हमले में लॉरेंस बिश्नोई का नाम सामने आया था। इसके बाद सलमान के पिता सलीम खान को मॉर्निंग वॉक के समय धमकी दी गई थी। दरअसल लॉरेंस गैंग के नाम पर सलीम खान को ये धमकी बुधवार को मिली थी। अब इस मामले में नया खुलासा हुआ है।
धमकी देते समय सलीम खान से कहा कि सही से रहो वरना लॉरेंस को भेजूं क्या? इस मामले में बांद्रा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज हुआ था। इसके बाद पुलिस ने एक शख्स के साथ उसकी गर्लफ्रेंड को भी गिरफ्तार किया है। मामले में खुलासा हुआ है कि आरोपी ने अपनी गर्लफ्रेंड को इंप्रेस करने के लिए सलमान खाने पिता सलीम खान को मॉर्निंग वॉक करते समय उनको कहा कि लॉरेंस बिश्नोई को भेजूं क्या।
बता दें सलमान खान के काफिले के बीच एक बाइक सवार मंगलवार रात उनके काफी नजदीक पहुंच गया था। देर रात जब सलमान अपने घर बांद्रा जा रहे थे तभी एक बाइक सवार उनके काफिले का पीछा कर रहा था जिसके बाद सलमान के सुरक्षा गार्ड ने उसको पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था। पुलिस ने पूरी जांच पड़ताल की, तो पता चल की बाइक सवार को पता नहीं था कि वह सलमान खान का काफिला है। वह सिर्फ काफिला देखने साथ में चल रहा था। पुलिस ने बाइक सवार पर लापरवाही के साथ गाड़ी चलाने का मामला दर्ज कर लिया है। पूछताछ के बाद उसको छोड़ दिया गया है। बाइक सवार हैदराबाद का रहने वाला है।
बता दें कि 14 अप्रैल को मुंबई के बांद्रा में गैलेक्सी अपार्टमेंट में सलमान खान के घर के बाहर बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग की थी। पुलिस ने इस हमले के लिए लॉरेंस बिश्नोई गैंग को जिम्मेदार ठहराया और मामले से जुड़े छह लोगों को गिरफ्तार किया था। फिलहाल मामले की जांच चल रही है क्योंकि अधिकारी हमले के बारे में और जानकारी जुटा रहे हैं।