नई दिल्ली । मारुति सुजुकी को अपनी लोकप्रिय कार मिड-साइज सेडान सियाज की बिक्री में निराशा का सामना करना पड़ा। इस कार की सेल्स पिछले कुछ सालों से बहुत कम है और बीते महीने भी इसका ऐसा ही हाल रहा। हम बात कर रहे हैं मारुति की पॉपुलर मिड-साइज सेडान सियाज की, जिसे पिछले महीने केवल 707 नए ग्राहक मिले।
एक साल पहले यानी अगस्त 2023 में मारुति सियाज को कुल 849 ग्राहक मिले थे। इस दौरान मारुति सुजुकी सियाज की बिक्री में सालाना आधार पर 16.72 पर्सेंट की गिरावट दर्ज की गई। बता दें कि बंपर डिस्काउंट के बावजूद लगातार कई महीनो से मारुति सुजुकी सियाज की बिक्री में गिरावट जारी है। मारुति सियाज की एक्स-शोरूम कीमत 9.30 लाख रुपये से शुरू होकर 12.29 लाख रुपये तक जाती है। सियाज में कंपनी 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन देती है जो 105 बीएचपी का पॉवर और 138 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।
यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के विकल्प के साथ आता है। यह कार 20.65 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देने में सक्षम है। आप इसे 7 मोनोटोन और टोन रंगों में खरीद सकते हैं। फीचर्स की बात करें तो, इसके स्टैंडर्ड फीचर्स में एप्पल कारप्ले और एंड्राएड ऑटो के सपोर्ट के साथ 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक एलईडी हेडलाइट्स, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पुश-बटन स्टार्ट के साथ पैसिव कीलेस एंट्री और क्रूज कंट्रोल जैसे कई फीचर्स शामिल हैं। सेफ्टी के लिहाज से इस कार में डुअल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, आईएसओफिक्स चाइल्ड-सीट एंकरेज, रियर पार्किंग सेंसर शामिल हैं।
मारुति सियाज में स्टैंडर्ड तौर पर इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी) और हिल-असिस्ट भी मिलता है। मार्केट में मारुति सियाज का मुकाबला होंडा सिटी, हुंडई वरना, स्कोडा स्लाविया और फॉक्सवैगन वर्टस से है। बता दें कि इंडियन मार्केट में हमेशा से ही मारुति की कारों का दबदबा रहा है। फिर चाहे हैचबैक हो या कॉम्पैक्ट एसयूवी कंपनी हर सेगमेंट में सबसे अधिक कारें बेचती हैं। अगस्त, 2024 में मारुति सुजुकी ने घरेलू मार्केट में कुल 1,45,000 यूनिट से ज्यादा कारों की बिक्री कर डाली।
सुदामा/ईएमएस 06 सितंबर 2024
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now