बरहरवा- मालदा रेल मंडल के बरहरवा के रैक लोडिंग पाॅइट में बुधवार को सुबह एक बड़ी दुर्घटना होते-होते टल गई. हिल साइड में खड़ी एक मालगाड़ी के डब्बा अचानक अनियंत्रित होकर खुद-ब-खुद लुढ़क कर बेपटरी हो गए.इस हादसे में किसी के हताहत होने की पुष्ट नहीं हुई है. लेकिन रेलवे को काफ़ी नुकसान हुआ है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार.मालगाडी में पत्थर लोड था और वह खड़ी थी. तभी डब्बा अचानक आगे की ओर लुढ़क गई और कई डिब्बे एक-दूसरे पर चढ़ते चले गए. दुर्घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोग भीड़ घटनास्थल पर उमड़ पड़ी.घटना कि सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारियों ने मौक़े पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और राहत कार्य शुरू करवाया .यह दुर्घटना रेलवे की सुरक्षा मानकों पर गंभीर सवाल खड़ा कर रही है.बरहरवा रैक यार्ड के आस- पास घनी आबादी, स्कूल और बस्तियां हैं. यदि यह हादसा दिन के समय होता तो एक बड़ी दुर्धटना से इंकार नहीं किया जा सकता.रेलवे रैक लोडिंग साइट्स के लिए स्पष्ट सुरक्षा मानक तय हैं.जिनमें पटरी पर ब्रेक लगाना, पहियों में स्कॉच ब्लॉक लगाना और पहरेदारी शामिल है. लेकिन इस घटना से प्रतीत होता है कि इन मानकों का पालन नहीं किया गया. जिससे इतना बड़ा हादसा हुआ. स्थानीय निवासियों ने रेलवे प्रशासन से मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है. उनका कहना है कि लापरवाही अगर ऐसे ही जारी रही. तो भविष्य में कोई बड़ी दुर्धटना हो सकती है. इधर अब तक रेलवे की ओर से कोई
अधिकारिक ब्यान सामने नहीं आया है. हालांकि सूत्रों के अनुसार प्राथमिक जांच शुरू कर दी गई है. इससे पूर्व में भी रेलवे रैक लोडिंग साइड पर इस तरह का कई घटना घटित हो चुकी हैं.
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now