जामताड़ा : निवर्तमान ग्रामीण विकास मंत्री सह जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने शहर के जामताड़ा महाविद्यालय स्थित मतदान केंद्र संख्या 254 में पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान केंद्र से बाहर निकालने के बाद इरफान अंसारी ने कहा कि सुबह से में सभी जगह पर नजर बनाए हुए हूं और अभी तक के जो रुझान मिले हैं उसके अनुसार मैं दावे से कह सकता हूं कि इस बार फिर इंडिया गठबंधन भारी बहुमत से झारखंड में आ रही है और हेमंत सोरेन के नेतृत्व में यहां पर सरकार बनने जा रहा है। इरफान अंसारी ने कहा कि यहां जाति धर्म कोई मुद्दा नहीं है। हमारे झारखंड की जनता काफी जागरूक हो चुकी है, उन्हें सब का काम दिखाई दे रहा है और बीते 5 साल में हमने जो काम किया है वह लोगों के बीच हमारा वोट मांगने का सबसे बड़ा आधार है। कहा कि संथाल परगना की सभी सीट हम जीत रहे हैं और पूरे झारखंड में 50 से ज्यादा सीट लाने का हम रिकॉर्ड बनाने जा रहे हैं। उन्होंने मतदाताओं से बढ़-चढ़कर मतदान में हिस्सा लेने के लिए अपील किया। कहा कि आपका मत बहुत कीमती है, उसका सही इस्तेमाल करें, अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर से जरूर करें।