पलामू । मेदिनीनगर शहर थाना क्षेत्र के हमीदगंज के मेजर मोड़ गली में सोमवारी पूजा कर मंदिर से लौट रही एक बुजुर्ग महिला को बेहोशी का कैमिकल सुंघाकर तीन लाख के गहने लूट लिए गए।
भुक्तभोगी महिला की पहचान रिफ्यूजी कॉलोनी हमीदगंज के विवेकानंद तिवारी की पत्नी के रूप में हुई है। महिला के पुत्र अरविंद कुमार तिवारी ने सोमवार काे शहर थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज करने का आग्रह किया है।
अरविंद के अनुसार सोमवार सुबह 8 बजे स्कूटी से मां को लेकर पुलिस लाइन रोड स्थित शिवमंदिर में पूजा करने के लिए पहुंचे थे। मंदिर पहुंचने पर मां ने बताया कि पूजा में समय लगेगा, पैदल घर चली जाउंगी। ऐसे में घर चला आया।
8.30 बजे मां पूजा कर वापस लौट रही थी, इसी क्रम में मेजर मोड़ गली में सुनसान देखकर दो मोटरसाइकिल और दो व्यक्ति पैदल उसकी मां का पीछा करते हुए पहुंचे और अचानक नजदीक आकर पूछा कि होम्योपैथिक दवा दुकान कहां पर है। पता पूछने के क्रम में दो लड़के उसकी मां का मुुंह और गला दबाने लगे। उन्हें कुछ कैमिकल जैसा सुंघाया और कुछ देर के लिए अचेत कर दिया। इस क्रम में लॉकेट लगा हुआ गले का चेन, हाथ की दो अंगूठी, कान का कुंडल निकाल लिया और महिला को उसी जगह पर छोड़कर फरार हो गये। कुछ देर बाद महिला होश में आयी और बदहवाश घर पहुंचकर सारी बात बतायी। इस घटना में तीन लाख के जेवरात की छिनतई हुई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now