रांची । राजधानी के बरियातू थाना क्षेत्र में सोमवार की देर रात दो स्थानीय युवकों के साथ रिम्स के छात्रों ने जमकर मारपीट की। स्थानीय युवकों का आरोप है कि रिम्स के छात्र उनको खींचकर कैंपस ले गये और उनकी जमकर पिटाई की। इस संबंध में बरियातू निवासी अनमोल और पुरानी रांची निवासी कुणाल ने रिम्स के 40-50 अज्ञात छात्रों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज करवाया है। बताया जा रहा है कि पीने-खाने के विवाद में यह मारपीट हुई है।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर सदर कोतवाली और सिटी डीएसपी पहुंचे थे। इसके बाद मारपीट में घायल दोनों युवकों को हॉस्पिटल में भर्ती करवाया। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है। मौके पर पुलिस की टीम नजर बनाये हुए है। सदर डीएसपी संजीव बेसरा ने मंगलवार को बताया कि फिलहाल पूरे मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है। दोषियों के खिलाफ कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी। मामले में एफआईआर दर्ज किया गया है।