●कुलसचिव डॉ.एस.एन अधिकारी ने लिया एक माह का चिकित्सा अवकाश
●सीसीडीसी डॉ.अब्दुस सत्तार को कुलसचिव पद का सिर्फ रूटीन कार्य देखेंगे,वित्तीय अधिकार नहीं
संताल परगना प्रभारी
दुमका । सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय,दुमका के कुलसचिव डॉ.एसएन अधिकारी अस्वस्थ हो गए हैं।बीमारी के कारण कुलसचिव डॉ.अधिकारी एक माह के चिकित्सा अवकाश पर चले गए हैं।
कुलसचिव के लम्बी छुट्टी पर चले जाने के कारण विश्वविद्यालय के कई महत्वपूर्ण कार्य प्रभावित हो सकता है। इसलिए तत्काल विश्वविद्यालय के सीसीडीसी(समायोजक,कॉलेज विकास परिषद) डॉ.अब्दुस सत्तार कुलसचिव पद के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे। सीसीडीसी डॉ.सत्तार ने बताया कि उन्हें सिर्फ रूटीन कार्यों को देखने का निर्देश मिला है। कोई वित्तीय अधिकार नहीं मिला है।इधर विश्वविद्यालय के जानकार सूत्रों के हवाले से पता चला है कि प्रभारी कुलसचिव के पद पर नियुक्ति के लिए राजभवन से निर्देश का इंतजार किया जा रहा है।
–
एक साल से कुलपति और 3 साल से रिक्त है कुलसचिव का पद
बता दें कि सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका में स्थायी कुलपति की तरह ही स्थायी कुलसचिव का पद भी रिक्त है और प्रभार के भरोसे चल रहा है।करीब एक साल से अधिक समय से स्थायी कुलपति का पद रिक्त है जबकि स्थायी कुलसचिव का पद करीब 3 साल से अधिक समय से रिक्त है। मेडिकल लिव पर गए डॉ.एसएन अधिकारी भी प्रभारी कुलसचिव हैं। जून 2021 से ही इस विश्वविद्यालय में स्थायी कुलसचिव की नियुक्ति नहीं हुई है। इधर राजभवन के निर्देश पर अब तक तीन शिक्षक अलग-अलग अवधि के लिए कुलसचिव के प्रभार में रहे।जून 2021 से 9 नवंबर 2023 तक डॉ.संजय कुमार सिन्हा प्रभारी कुलसचिव के पद पर रहे। उसके बाद अगले छह माह तक डॉ.बिनय कुमार सिन्हा प्रभारी कुलसचिव रहे। डॉ.सिन्हा की छुट्टी के बाद डॉ.एसएन अधिकारी को प्रभारी कुलसचिव बनाया गया। झारखंड लोक सभा आयोग से कुलसचिव पद पर नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है।उम्मीद की जा रही है कि जब तक जेपीएससी से स्थायी कुलसचिव की नियुक्ति की अनुशंसा प्राप्त नहीं हो जाती है तब तक के लिए राजभवन से किसी प्रभारी कुलसचिव की नियुक्ति की जा सकती है। तत्काल सीसीडीसी डॉ.अब्दुस सत्तार कुलसचिव के रूटीन कार्यों को देख रहे हैं।
–
राज्यपाल से स्थायी कुलपति की नियुक्ति की हुई मांग
सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय के शिक्षकों,छात्रों और कुछ समाजिक संगठनों के शिष्टमंडलों ने राज्यपाल सह कुलाधिपति संतोष कुमार गंगवार के दुमका प्रवास के दौरान मिल कर यहां की प्रमुख समस्याओं की उन्हें जानकारी दी है।स्वतंत्रता दिवस के मौके पर उपराजधानी में झंडोत्तोलन के लिए राज्यपाल दुमका आए थे। लोगों ने राज्यपाल से इस विश्वविद्यालय में कुलपति पद सहित प्रभार में चल रहे पदों पर शीघ्र नियुक्ति की मांग की है।