गिरिडीह । भारतीय जनता पार्टी के गाण्डेय प्रत्याशी रवीन्द्र राय ने बुधवार को कहा कि कांग्रेस और राजद मिलकर अब हेमंत सोरेन को अपना मोहरा बनाकर झारखंड के साथ एक बड़ी साजिश रचने के प्रयास में हैं। इस साजिश में राज्य के खनिज बालू की चोरी से लेकर बांग्लादेशी घुसपैठियों को राज्य में बसाने की योजना शामिल है।
राय ने पत्रकार वार्ता में कहा कि राजद और कांग्रेस राज्य की वैसी ही सीटों से चुनाव लड़ रही हैं, जहां से बालू की तस्करी हो सके और पत्थर माफिया पनप सकें। साथ ही बांग्लादेशी घुसपैठियों को पनाह मिल सके। उन्होंने कहा कि अब शिबू सोरेन की जेएमएम नहीं रहकर कल्पना सोरेन और हेमंत सोरेन एंड पार्टी है। ऐसे में कल्पना और हेमंत को वही करना है जो कांग्रेस और राजद चाहती है। इंडी गठबंधन में शामिल माले पर भी भाजपा नेता ने प्रहार करते हुए कहा कि नक्सलवाद एक बार फिर पनप रहा है और वो वामपंथी दल माले के रूप में है।
रवींद्र राय ने जामताड़ा के विधायक इरफान अंसारी का नाम लेकर राहुल गांधी पर भी निशाना साधा और कहा कि राहुल गांधी के मोहब्बत की दुकान के रूप में इरफान अंसारी अब नफरत की दुकानदारी कर रहे हैं। फिर कांग्रेस को जवाब देना चाहिए कि राहुल गांधी के मोहब्बत की दुकान झारखंड में कैसे चलेगी। राय ने कहा कि भाजपा के पंच प्राण में प्राथमिकता है कि राज्य के लोगों को उनकी जरूरत के अनुसार बालू कैसे मिले, तो इसके लिए सरकार बनने के बाद ये तय किया जाएगा कि लोगों को उनकी जरूरत के अनुसार घर निर्माण के लिए बालू फ्री कर सक्रिय बालू माफियाओं को भी जेल में डाला जाएगा।
एक सवाल के जवाब में रवींद्र राय ने कहा कि जमीयत उलेमा हिंद ने फतवा जारी कर साबित कर दिया कि मुहब्बत की दुकान कौन चला रहा है और इंडी गठबंधन को उसे समर्थन देने के लिए फतवा जारी करना पड़ा है। क्या ऐसे में बांटेगे और केंटेंगे के नारे कितने सही हैं या गलत, जो जमीयत उलेमा हिंद ने सार्वजनिक रूप से इंडी गठबंधन को समर्थन देने का अपील कर दिया है।