बोले: संवैधानिक पद पर रहते हुए राहुल गांधी कर रहे अनर्गल बयानबाजी
दुमका ब्यूरो
दुमकाः वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के शुभारंभ कार्यक्रम में भाग लेने आए गोड्डा से भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने रविवार को दुमका परिषद में प्रेस से मुखातिब होते हुए राहुल गांधी पर तीखा हमला किया उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने सिखों को लेकर अमेरिका में जो बयान दिया और जिस तरह से भारत विरोधी ताकतों से वे मुलाकात कर रहे हैं. इससे साफ है कि वे मिखाइल गोर्बाचेव हैं। उन्होंने राहुल गांधी पर आरोप लगाते हुए कहा कि जिस तरह मिखाइल गोर्बाचोव ने सोवियत संघ के टुकड़े-टुकड़े किए थे।इसी तरह राहुल गांधी भी भारत के टुकड़े करना चाहते हैं। इस तरह के बयान के बाद भारत सरकार को देश में एकता अखंडता कायम रखने के लिए यह सोचने की आवश्यकता है कि वह राहुल गांधी पर क्या कार्रवाई करें।
उन्होंने कहा कि कहा कि राहुल गांधी हमेशा इस तरह की बयानबाजी करते रहे हैं वह पहले एक सांसद या कांग्रेस नेता के रूप में यह सब कुछ बोलते थे लेकिन अब वे नेता प्रतिपक्ष के रूप में एक संवैधानिक पद पर हैं. इसके बावजूद इस तरह की अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज सिखों को खतरा है कि वे इस तरह की बातें क्यों कह रहे हैं. भारत में 10 वर्ष तक मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री रहे कभी कोई परेशानी नही हुई।
————————————
राहुल गांधी का भाई है अरविंद केजरीवाल
निशिकांत दुबे ने यह भी कहा कि अरविंद केजरीवाल राहुल गांधी के भाई हैं. वे भी उन्हीं की तरह भारत को खंडित करना चाहते हैं. केजरीवाल जिन नेताओं के खिलाफ वे बयान देते थे आज उन्हीं के साथ है।
——————————–
*इस बार झारखंड में बनेगी भाजपा की सरकार, इंडिया गठबंधन की सीट 10 तक में ही सिमटेगी*
निशिकांत दुबे ने यह दावा किया कि आने वाले विधानसभा चुनाव में झारखंड में भाजपा की सरकार बनने जा रही है. इंडिया गठबंधन की सीट 10 से कम होगी. उन्होंने कहा कि जिस तरह से संथाल परगना में बांग्लादेशी घुसपैठ की संख्या बढ़ी है वह काफी चिंता का विषय है. जिस तरह संथाल क्षेत्र के सभी 06 जिला के उपायुक्तों ने हाईकोर्ट में यह हलफनामा दिया है कि यहां एक भी बांग्लादेशी नहीं है. आने वाले दिनों में जब हमारी सरकार बनेगी तो हम लोग बांग्लादेशियों को चुन चुन कर बाहर निकलेंगे और उस समय इन सभी जिला उपायुक्तों को जेल का रास्ता तय करना होगा।
———————————