नई दिल्ली । लोकसभा में बजट पर चर्चा के दौरान बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने नेता विपक्ष राहुल गांधी की जबरदस्त घेराबंदी की। बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर से माफी मांगते हुए राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि सांसद दुबे ने कहा कि राहुल गांधी ने कहा कि वे जो हैं वो दिखते नहीं और जो दिखते हैं वैसे हैं नहीं। ऐसा इंसान साधु होता है और साधु से जाति नहीं पूछी जाती है। ठाकुर ने ऐसा किया इसलिए वहां उनसे सहमत नहीं हैं और साथ ही उनसे माफी भी मांगते हैं। ठाकुर ने ऐसा करके गलती कर दी। इसके बाद भी सांसद दुबे ने कांग्रेस पर हमला करना जारी रखा। सांसद दुबे ने कहा कि इस आरोप को फर्जी साबित करने के लिए वे कांग्रेस के 1952 से लेकर 1990 तक के चुनाव घोषणा पत्रों को लेकर आए हैं। जिन्हें जरूरत पडऩे पर सदन में रख सकते हैं। 1990 से पहले कभी भी कांग्रेस ने ओबीसी आरक्षण पर अपनी रजामंदी नहीं जाहिर की थी। जब-जब ओबीसी को आरक्षण बढ़ाने की बात आती थी, कांग्रेस उसका विरोध करती थी और ऐसा करने की कोशिश करने वाली सरकारों को गिरा देती थी।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now