अक्षय कुमार की फिल्म ‘सरफिरा’ में शानदार अभिनय के बाद, राधिका मदान ने अपने नए गाने ‘साहिबा’ से सबका दिल जीत लिया है। जसलीन रॉयल और स्टेबिन बेन की आवाज में गाए इस गाने में राधिका साउथ के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा के साथ नजर आ रही हैं। दोनों की जोड़ी को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं, और गाना चार्टबस्टर साबित हो रहा है। राधिका ने इस गाने के लिए की गई अपनी मेहनत का खुलासा सोशल मीडिया पर एक खास नोट के जरिए किया। उन्होंने लिखा, “‘साहिबा’ के लिए मैंने वैसे ही तैयारी की जैसे किसी फिल्म के लिए करती हूं। मैंने किरदार की बॉडी लैंग्वेज और बैकस्टोरी पर काम किया। सबसे मुश्किल था कथक सीखना, क्योंकि मैंने पहले कभी इसे नहीं सीखा था। कम समय में इसे सीखना चुनौतीपूर्ण था, लेकिन मेरे गुरु राजेंद्र चतुर्वेदी और सुदीप सर ने मुझ पर विश्वास किया।” गाने में राधिका का डांस और उनकी शानदार परफॉर्मेंस दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर रही है। अपने दिल छूने वाले अंदाज और कथक में महारत के साथ, राधिका ने ‘साहिबा’ को एक यादगार म्यूजिकल बना दिया है। राधिका की अगली फिल्म सुधांशु सायरा की ‘सना’ होगी, जिसका दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है।