पूर्व में एक तो पश्चिम में तीन गांव के साथ नेशनल हाईवे, टीम ने किया निरीक्षण
पटना । बिहार में बिहटा एयरपोर्ट के रनवे की लंबाई बढ़ाने के लिए 190.50 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया जाना है जिसके बाद रनवे की लंबाई 4 हजार फीट बढ़ जाएगी। अभी रनवे की लंबाई 8 हजार फीट है, जिसे 4 हजार फीट बढ़ाकर 12 हजार फीट किए जाने की तैयारी है।
हर मौसम में एयरबस 120, बोइंग 737 और अंतरराष्ट्रीय विमानों के ऑपरेशन के लिए रनवे की लंबाई 12 हजार फीट होनी जरुरी है। रनवे की लंबाई बढ़ाने के लिए 400 मीटर लंबी और 1500 मीटर चौड़ी भूमि की जरुरी होती है। इस कारण 190.50 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया जाना है, जिसकी प्रक्रिया जिला प्रशासन ने शुरू कर दी है। एयरपोर्ट के प्रस्तावित रनवे के पूर्व में एक गांव तो पश्चिम में तीन गांव और नेशनल हाईवे पड़ रहा है। प्रशासन जमीन अधिग्रहण को लेकर हर पहलू से विचार कर रहा है।
डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह और एसएसपी राजीव मिश्रा ने जमीन अधिग्रहण को लेकर निरीक्षण किया। डीएम ने कहा कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों और आम लोगों से बातचीत चल रही है। शुक्रवार को भी जिला स्तरीय टीम ने निरीक्षण किया। इस टीम को एक सप्ताह में रिपोर्ट देना है। इस रिपोर्ट के आधार पर जिला प्रशासन द्वारा निर्णय लिया जाएगा कि एयरपोर्ट के किस छोर पर कितनी जमीन का अधिग्रहण करना है।