दुमका। प्लस टू ग्रीन माउंट अकैडमी के सभी सात शाखाओं में प्री नर्सरी टू यूकेजी का रिजल्ट शनिवार को जारी किया गया इसके साथ ही साथ अभिभावकों के साथ बैठक की गई ।मौके पर सभी ब्रांचो में अभिभावक और शिक्षकों के बीच बच्चों की समस्याओं को लेकर चर्चा की गई| साथ ही गुरु नानक जयंती के उपलक्ष्य पर सभी बच्चों को शिक्षक शिक्षिकाओं ने टॉफी देकर गुरु नानक के विषय में बताया| सचिव करुण कुमार राय ने बताया कि हर 3 महीने हमारे सातों ब्रांच में अभिभावकों के साथ एक बैठक होती है| जिसमें हम बच्चों की समस्याओं का आदान-प्रदान करते हैं| अगले महीने क्लास वन से 10 तक के बच्चों के लिए पेरेंट्स मीटिंग रखी गयी है| शिक्षकों के अथक मेहनत तथा बच्चों के अनुशासन के कारण ही एक ब्रांच से आज 7 ब्रांच के माध्यम से दुमका जिला के साथ-साथ देवघर जिला में भी शिक्षा के अलख जगाने में सफल हुए हैं| इसी तरह अभिभावकों का साथ मिलता रहे तो हम बच्चों का विकास करते रहेंगे|