चुनाव अधिकारी बोले- जो भी वोट डालने आएगा उसका चेहरा देखा जाएगा
नई दिल्ली । पंजाब, केरल, यूपी और उत्तराखंड की 15 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए बुधवार को मतदान हो रहा है। इन 15 सीटों में 13 सीटें ऐसी हैं, जो विधायकों के सांसद बन जाने के बाद खाली हुई थीं। इसके अलावा एक सीट पर निधन और एक नेता के जेल जाने के बाद खाली हुई है।
यूपी में बुर्का विवाद पर यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिन्वा ने कहा है कि जो भी वोट डालने आएगा उसका चेहरा देखा जाएगा। बीजेपी और सपा के पत्रों पर स्थिति साफ करते हुए नवदीप रिन्वा ने कहा है कि नियम ये है कि जो भी वोट डालने आएगा उसका चेहरा देखा जाएगा। उसका वोटर कार्ड देखा जाएगा। वोटर लिस्ट में उसके नाम के साथ फोटो का मिलान होता है। पर्दानशीं महिलाएं जहां ज्यादा होती है वहां महिलाकर्मियों को लगाया जाता है। वह पहचान सुनिश्चित करती हैं यही व्यवस्था है।
यूपी में मतदान के बीच बुर्के को लेकर सियासी जंग चल रही है। बुर्के को लेकर समाजवादी पार्टी के बाद बीजेपी ने भी चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखी। बीजेपी ने कहा है कि बिना आइडेंटिफिकेशन के कराया गया मतदान फर्जी है। बीजेपी ने इस मामले में चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग की है।
बता दें कि इससे पहले समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर कहा था कि बुर्का पहनकर वोट देने जाने वाली महिलाओं को जांच के नाम पर परेशान न किया जाए। अखिलेश ने भी कहा कि पुलिस मतदाताओं की आईडी चेक नहीं कर सकती है।
पांच राज्यों की 15 सीटों में से 9 सीटें यूपी की हैं, जहां यह उपचुनाव 2027 का सेमीफाइनल माना जा रहा है। इसके अलावा उत्तराखंड की 1, पंजाब की 4, केरल की 1 सीट और महाराष्ट्र की 1 लोकसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए बुधवार को मतदान जारी है। उपचुनाव के नतीजों का संबंधित विधानसभाओं पर कोई सीधा असर नहीं पड़ेगा।