चित्तरंजन। बरसात के बीच भी नदियों से अवैध बालू खनन जारी रहने पर अब प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है। एनजीटी और जिला प्रशासन के रोक के बावजूद पश्चिम बर्दवान में बालू तस्करी बेरोकटोक चल रही थी। इसी को रोकने के लिए पुलिस आयुक्त सुनील चौधरी के आदेश पर आसनसोल दक्षिण थाना पुलिस ने 22 जुलाई की रात डामरा घाट में छापा मारा। पुलिस ने घाट को चारों तरफ से घेरकर अचानक दबिश दी। खबर पाते ही बालू माफिया वहां से भाग निकले, लेकिन पुलिस ने बारह बालू लदे ट्रैक्टर पकड़ लिए। इनमें से छह ट्रैक्टर घाट से और छह वापस लौटते वक्त पकड़े गए। ट्रैक्टर चालकों और मजदूरों से पूछताछ की जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस कार्रवाई से माफियाओं के नेटवर्क को झटका लगा है। इलाके में पप्पू, बप्पा, गोविंद जैसे कुछ नामों को लेकर चर्चा है, जिन पर अवैध धंधे का आरोप है। लोग उम्मीद कर रहे हैं कि असली सरगनाओं तक भी पुलिस पहुंचेगी। हालांकि कई इलाकों में अब भी बालू खनन जारी है। इसके बावजूद अचानक हुई इस कार्रवाई को लोग सही कदम मान रहे हैं।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now