देवघर। नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत पिछले दिनों दिनदहाड़े चोरी की दो बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया गया था। एक घटना श्रावणी मेला के दौरान पंडित शिवराम झा चौक के पास रहने वाली प्राइवेट स्कूल की शिक्षिका के घर अंजाम दिया गया। दिन के समय चोरों ने घर में घुसकर आलमारी से लाखों रुपया का गहना व नकदी चोरी कर लिया था। इस घटना ने पुलिस की नींद उड़ा दी थी। इस गिरोह की तलाश अभी हो ही रही थी कि एक बार फिर से पिछले दिनों नगर थाना क्षेत्र के बिलासी टाउन शिवपुरी निवासी एसडीओ कार्यालय के एक कर्मी के घर से उसी तरह दिनदहाड़े लाखों का गहना व नकदी चोरी कर लिया गया। इस घटना में चोरी करने वालों की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इस तस्वीर की मदद से नगर थाना की पुलिस ने घर के लोग चोरों की तलाश में जुटे थे। इस दौरान बिलासी टाउन मोहल्ले में एक महिला सहित चार लोग पकड़े गए। पूछताछ करने पर पता चला कि पकड़े गए बदमाशों में गोड्डा जिला के मेहरमा थाना क्षेत्र के दिग्गी सिमानपुर गांव निवासी शशि पासवान, बिहार के मधेपुरा जिला के गम्हरिया गांव निवासी अजय कुमार स्वर्णकार, इसी जिला के दरभंगा बस्ती निवासी बसंती देवी, इसी जिला के भट्टी रेलवे स्टेशन के पास रहने वाले रमेश चंद्र प्रभाकर शामिल हैं। पुछताछ के बाद नगर पुलिस ने चारों को जेल भेज दिया। हांलाकि पुलिस चोरी के ज्वेलरी खरीदने वाले महाजन की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी में जुटी है।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now